scorecardresearch
 

जयपुर एयरपोर्ट से गायब हुआ बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव का बैग

जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव का बैग गायब हो गया है. इसमें एक लाख रुपये के महंगे फुटवियर के छह सेट बताए हैं. वह सोमवार सुबह 10.30 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई से जयपुर पहुंची थीं.

Advertisement
X
अमृता राव
अमृता राव

जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव का बैग गायब हो गया है. इसमें एक लाख रुपये के महंगे फुटवियर के छह सेट बताए हैं. वह सोमवार सुबह 10.30 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई से जयपुर पहुंची थीं.

Advertisement

हवाईअड्डे प्रशासन को दी घटना की लिखित शिकायत में उन्होंने बताया कि वह तीन लगेज लेकर आई थी. बैगेज लेने कंवेयर बेल्ट पर पहुंची तो दो बैग मिले, लेकिन फुटवियर वाला बैग नहीं मिला. अमृता के साथ आए स्टाफ, क्रू मेंबर्स ने बैग ढूंढ़ने की कोशिश की, लेकिन नहीं मिला. एयरपोर्ट प्रशासन ने उन्हें यह कहा कि बैग मिलने पर होटल पहुंचा दिया जाएगा. अमृता जयपुर ज्वैलरी शो के शूट के सिलसिले में शहर आई हैं. वह पांच दिन ज्वैलरी का शूट करेंगी.

अमृता को विश्वास है कि हवाईअड्डा प्रशासन उनका बैग वापस दिलाने में मदद करेगा. यह उनके साथ पहली घटना है जब हवाईअड्डे पर बैग खोया हो. अमृता ने कहा, 'मेरा स्टाफ केयरिंग है, लेकिन बड़े-बड़े शहरों में ऐसी छोटी-छोटी चीजें खो जाती हैं. मुझे विश्वास है हवाईअड्डा प्रशासन बैग जल्द से जल्द ढूंढ लेगा और मेरा बैग होटल तक पहुंच जाएगा.'

Advertisement
Advertisement