scorecardresearch
 

अनुष्का शर्मा बनीं 'पर्सन ऑफ द ईयर', पेटा ने दिया खिताब

हाल में शादी के बंधन में बंधी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को पेटा की तरफ से पर्सन ऑफ द ईयर के खि‍ताब के लिए चुना गया है. अनुष्का एनिमल राइट्स को लेकर काफी सजग रहती हैं...

Advertisement
X
अपने पेट के साथ अनुष्का शर्मा
अपने पेट के साथ अनुष्का शर्मा

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पिछले दिनों अपनी शादी को लेकर खबरों में छाई रहीं. शादी के बाद अनुष्का के लिए एक और अच्छी खबर ये है कि पेटा ने अनुष्का को 2017 के ‘पर्सन आफ दि ईयर’ अवॉर्ड के लिये नॉमिनेट किया है.

पीपुल्स फार दि एथिकल ट्रीटमेंट आफ एनीमल (पेटा) के सहायक निदेशक सचिन बंगेरा ने कहा कि अनुष्का शर्मा एनिमल राइट्स की समर्थक हैं और हम उनके दयाल स्वभाव और काम की प्रशंसा करते हैं. अनुष्का अकसर अपने पेट्स के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं.

Fell in love with those eyes 😍❤

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

विराट-अनुष्का की शादी में शामिल हुआ ये क्रिकेटर, रह चुके हैं कोहली के कप्तान

पेटा ने अपने बयान में कहा कि अनुष्का ने सोशल मीडिया पर मुंबई में पशुओं पर क्रूर अत्याचार पर प्रतिबंध की मांग की है, जहां अक्सर लाचार घोड़ों को बगैर पर्याप्त आराम, भोजन या पानी दिये सभी मौसमों में यात्रियों को खींचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Advertisement

Puppy lovin 😍😍😍#NoFilter beautiful sunset ❤️

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

अनुष्का शर्मा बोलीं- शादी मेरे एजेंडे में है, कब होगी ये नहीं पता

बता दें कि अनुष्का से से पहले नेता डा. शशि थरूर, उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश के एस राधाकृष्णन पानिक्कर, बॉलीवुड कलाकारों हेमा मालिनी, आर माधवन, जैकलीन फर्नांडीस और कपिल शर्मा को भी पेटा का ‘पर्सन आफ दि ईयर’ अवॉर्ड दिया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement