scorecardresearch
 

पहली बार वेब शो लेकर आ रही हैं अनुष्का शर्मा, शेयर किया टीजर

अनुष्का शर्मा ने अपने भाई कर्नेश शर्मा के साथ प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की थी. ये पहली बार है जब एक्ट्रेस का प्रोडक्शन हाउस अमेजन प्राइम ओरिजनल पर एक वेब सीरीज लेकर आ रहा है.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा

Advertisement

कोरोना वायरस के चलते सभी स्टार्स घर में बंद हैं. फैन्स का मनोरंजन करने के लिए स्टार्स नए-नए प्रयोग कर रहे हैं. अब इस क्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का भी नाम जुड़ गया है. अनुष्का शर्मा का प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स अब एक वेब सीरीज भी लेकर आ रहा है.

अनुष्का शर्मा ने अपने भाई कर्नेश शर्मा के साथ प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की थी. ये पहली बार है जब एक्ट्रेस का प्रोडक्शन हाउस अमेजन प्राइम ओरिजनल पर एक वेब सीरीज लेकर आ रहा है. अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर इस नई वेब सीरीज का टीजर रिलीज किया है. हालांकि अभी तक अनुष्का इसका टाइटल सामने नहीं आया है. टीजर में कोई किरदार भी सामने नहीं आया है, लेकिन निश्चित रूप से ये एक क्राइम थ्रिलर है.

अनुष्का ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'सब बदलेगा, समय, लोग और लोक'-

Advertisement

View this post on Instagram

सब बदलेगा, समय, लोग और लोक। @primevideoin @officialcsfilms #NewSeriesOnPrime @kans26 #SudipSharma @manojmittra @saurabhma @prositroy @avinasharun24fps @jaideepahlawat #NeerajKabi @gulpanag @swastikamukherjee13 @nowitsabhi

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

लॉकडाउन में कैसे रखें बालों का ख्याल, प्रियंका ने बताया देसी नुस्खा

देवोलीना को अरहान की फैन ने दी जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस ने की शिकायत

एनएच 10 और उड़ता पंजाब जैसी फिल्में लिखने वाले सुदीप शर्मा इसके भी शो रनर हैं. सीरीज में जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी, नीरज कबी, गुल पनाग लीड रोल में नजर आएंगे. सीरीज राइटर हरदिक मेहता ने इंडियन एक्सप्रेस ने कहा था, 'मैं अमेजन के लिए लिखता हूं. मैं शो में सुदीप के साथ काम कर रहा हूं. हमें अक्टूबर तक स्क्रिप्ट के साथ तैयार होना चाहिए और शो दिसंबर या जनवरी में रिलीज हो जाना चाहिए.'

Advertisement
Advertisement