सुबह से ही सेलेब्रिटी कपल विराट-अनुष्का की सगाई की खबरों से सोशल मीडिया भरा पड़ा है. हाल में आजतक के प्रोग्राम एजेंडा आजतक में आई बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का ने कहा था कि शादी उनके एजेंडे में है लेकिन उन्हें पता नहीं कि कब होगी. कहीं ये सगाई उसी बात की तरफ इशारा तो नहीं कर रही है.
'एजेंडा आज तक' में बॉलीवुड की एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने सेशन 'लेडी सुल्तान' में अपने करियर, शादी और फैमिली जैसे विषयों पर खुलकर बात की थी.
अनुष्का शर्मा बोलीं- शादी मेरे एजेंडे में है, कब होगी ये नहीं पता
शादी या फिर एक रिश्ते को चलाने के लिए क्या एफर्ट देने पड़ते हैं सवाल के जवाब में अनुष्का ने कहा था कि रिश्ते को चलाना दो लोगों पर डिपेंड करता है कि वो अपने रिश्ते को कैसे चलाते हैं. शादी करना मेरी लाइफ का पार्ट है और यह मेरे एजेंडे में भी है लेकिन मैं अभी शादी नहीं करने जा रही हूं. मैं एक जिंदगी, एक प्यार और एक शादी में विश्वास रखती हूं और ऐसा जब भी होगा ये बहुत ही सिंपल और ट्रेडिशनल तरीके से होगा.
सोशल मीडिया पर विराट-अनुष्का की सगाई की चर्चा
फिलहाल आ रही खबरों के मुताबिक अनुष्का की पीआर टीम ने सगाई की बात को खारिज कर दिया है. खैर जो भी हो वीरूप्का के फैन्स इस खबर को सुनकर बहुत खुश हैं और लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई भी मिल रही है.
उत्तराखंड में हैं विराट-अनुष्का, जल्द कर सकते हैं सगाई!
क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए देहरादून पहुंचे हैं.
Must see : Anushka Sharma and Virat Kohli pictured together while holidaying in Uttarakhand https://t.co/S1R8AzLTQ1 pic.twitter.com/EROFlHifsK
— Bollywood Universe (@bollyuniverse) December 29, 2016