बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस असिन और उनके पति राहुल शर्मा 24 अक्टूबर, मंगलवार को एक बेटी के पैरेंट्स बने हैं. वहीं 26 अक्टूबर को असिन अपना 32वां जन्मदिन भी मनाने जा रही हैं. असिन ने इंस्टा अकाउंट पर एक प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए अपनी बेटी को बर्थ डे का सबसे कीमती गिफ्ट बताया है.
असिन ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक बहुत ही प्यारी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मैं ये बताते हुए बहुत खुशी महसूस कर रही हूं कि हमारे घर एक बेटी का आगमन हुआ है. आपके विशेज और प्यार का बहुत शुक्रिया. मैं अपने बर्थ डे पर इससे ज्यादा प्यारा गिफ्ट और क्या मांग सकती थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन बनीं मां, घर आई नन्हीं परी
Advertisement
असिन की बेटी की पहली फोटो बुधवार सुबह आई जिसमें वो अक्षय कुमार की गोद में नजर आ रही हैं. अक्षय कुमार और असिन काफी अच्छे दोस्त हैं. अक्षय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये फोटो शेयर करते हुए असिन और राहुल को बधाई दी है.
अक्षय की गोद में नजर आई असिन की Baby Girl, देखें पहली फोटो
असिन ने 19 जनवरी 2016 को दिल्ली में माइक्रोमैक्स संस्थापक के साथ पहले चर्च में और फिर हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी. बॉलीवुड सितारों और दोनों के करीबी मित्र अक्षय कुमार ने विवाह के दोनों समारोह में शिरकत की. असिन और राहुल की प्रेम कहानी को अंजाम तक पहुंचाने में अक्षय की बड़ी भूमिका रही है.
असिन के पति ने शेयर की Twitter पर रोमांटिक तस्वीर
After an entire day of playing and then watching cricket at #home #delhi #friends #sunday
Advertisement
असिन का को 8 भाषाओं का ज्ञान है और इसी के साथ ही बॉलीवुड के 100 करोड़ क्लब की फेमस एक्ट्रेस भी हैं. साल 2008 में असिन ने 'गजनी' फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यूट किया और यह फिल्म हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पहली 100 क्लब वाली फिल्म बन गई साथ ही असिन को उस साल का बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.
असिन को 'क्वीन ऑफ कॉलीवुड' के नाम से भी पुकारा जाता है, असिन ने साल 2001 में मलयालम फिल्म 'नरेंद्रन माकन जयकांथन वका' से एक्टिंग की शुरुआत की और साल 2003 में तेलुगु भाषा में कमर्शियल फिल्म 'अम्मा नन्ना ओ तमिला अम्माई' की जिसके लिए साउथ में उन्हें साल का बेस्ट तमिल एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.