scorecardresearch
 

संन्यास की खबरों के बाद पहली बार किसी इवेंट में नजर आईं डायना पेंटी

फिल्म कॉकटेल से सुर्खियों में आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी के ग्लैमर वर्ल्ड से संन्यास लेने की खबरें आई थीं. लेकिन लंबे समय बाद ये एक्ट्रेस एक बार फिर नजर आई है, मोबाइल बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स के एक मोबाइल लॉन्च के मौके पर डायना पेंटी नजर आईं.

Advertisement
X
डायना पेंटी
डायना पेंटी

फिल्म 'कॉकटेल' से सुर्खियों में आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी के ग्लैमर वर्ल्ड से संन्यास लेने की खबरें आई थीं. लेकिन लंबे समय बाद ये एक्ट्रेस एक बार फिर नजर आई है, मोबाइल बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स के एक मोबाइल लॉन्च के मौके पर डायना पेंटी नजर आईं.

Advertisement

डायना पेंटी ने ब्वॉयफ्रेंड के लिए छोड़ा फिल्मी करियर!

ब्लैक जंपसूट में डायना बहुत खूबसूरत लग रही थीं. डायना ने जुलाई 2012 में फिल्म 'कॉकटेल' के साथ बॉलीवुड करियर शुरू किया था. शानदार शुरुआत के बाद भी वह दोबारा किसी फिल्म में नहीं दिखीं. उनका काम अच्छा था और निश्चित रूप से उन्हें ऑफर्स की कमी नहीं रही होगी. खबरें आई थीं कि डायना का डायमंड व्यापारी हर्ष सागर से अफेयर चल रहा है और कुछ समय तक डायना के फिल्मों में न दिखने के पीछे हर्ष सागर ही थे.

PHOTOS: डायना पेंटी के लिए अलग दुनिया है ऐक्टिंग...

खबरों की माने तो दोनों एक दूसरे को लेकर काफी सीरियस हैं. खबर है हर्ष को डायना के मॉडलिंग करियर से आपत्ति नहीं थी लेकिन वह स्क्रीन पर अपनी प्रेमिका को किसी और की बांहों में नहीं देखना चाहते थे.

Advertisement

इससे यह भी साबित होता है कि डायना भी हर्ष से बहुत प्यार करती हैं. वरना कौन किसके लिए ऐसा चमकदार करियर दांव पर लगाता है? हमने खबर कंफर्म करने के लिए डायना पेंटी से एसएमएस के जरिये संपर्क करने की कोशिश की, पर उधर से कोई जवाब नहीं आया.

Advertisement
Advertisement