फिल्म 'कॉकटेल' से सुर्खियों में आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी के ग्लैमर वर्ल्ड से संन्यास लेने की खबरें आई थीं. लेकिन लंबे समय बाद ये एक्ट्रेस एक बार फिर नजर आई है, मोबाइल बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स के एक मोबाइल लॉन्च के मौके पर डायना पेंटी नजर आईं.
डायना पेंटी ने ब्वॉयफ्रेंड के लिए छोड़ा फिल्मी करियर!
ब्लैक जंपसूट में डायना बहुत खूबसूरत लग रही थीं. डायना ने जुलाई 2012 में फिल्म 'कॉकटेल' के साथ बॉलीवुड करियर शुरू किया था. शानदार शुरुआत के बाद भी वह दोबारा किसी फिल्म में नहीं दिखीं. उनका काम अच्छा था और निश्चित रूप से उन्हें ऑफर्स की कमी नहीं रही होगी. खबरें आई थीं कि डायना का डायमंड व्यापारी हर्ष सागर से अफेयर चल रहा है और कुछ समय तक डायना के फिल्मों में न दिखने के पीछे हर्ष सागर ही थे.
PHOTOS: डायना पेंटी के लिए अलग दुनिया है ऐक्टिंग...
खबरों की माने तो दोनों एक दूसरे को लेकर काफी सीरियस हैं. खबर है हर्ष को डायना के मॉडलिंग करियर से आपत्ति नहीं थी लेकिन वह स्क्रीन पर अपनी प्रेमिका को किसी और की बांहों में नहीं देखना चाहते थे.
इससे यह भी साबित होता है कि डायना भी हर्ष से बहुत प्यार करती हैं. वरना कौन किसके लिए ऐसा चमकदार करियर दांव पर लगाता है? हमने खबर कंफर्म करने के लिए डायना पेंटी से एसएमएस के जरिये संपर्क करने की कोशिश की, पर उधर से कोई जवाब नहीं आया.