बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला अपने एक बयान के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं. जूही चावला को लगता है कि उनका बेटा अर्जुन एक्टर बन सकता है, क्योंकि वह दूसरों की नकल अच्छी तरह उतार लेता है और उसमें हंसाने का गुण भी है.
बता दें कि जूही के बच्चे अभी लंदन के एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते हैं. जूही कुछ दिन मुंबई में, फिर कोलकाता में रहकर लंदन लौटेंगी. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बच्चों की रुचि के बारे में लिखा है.
जूही ने कहा, "मेरे छोटे बंदर अर्जुन ने हमें साफ-साफ कहा- मॉम, इस बारे में अभी मत सोचो. जाह्नवी क्या करेगी पता नहीं. अर्जुन बहुत खुश मिजाज है और उसमें नकल उतारने के गुण हैं. वह वाकई हंसोड़ है. इसलिए मुझे कभी-कभी लगता है कि उसे एक्टिंग में किस्मत आजमाने की कोशिश करनी चाहिए."
उन्होंने कहा, "और ये जाह्नवी जो है, बहुत पढ़ाकू है. उससे पूछिए कि गिफ्ट में क्या चाहिए तो बोलेगी किताब. उसने एक दिन बताया कि वह लेखिका बनना चाहती है."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट पर जूही चावला आखिरी बार फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में नजर आई थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इस फिल्म में सोनम कपूर, राजकुमार राव और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म की कहानी एक समलैंगिक रिलेशनशिप पर बेस्ड थी. जूही डर, आईना, इश्क, कयामत से कयामत तक, हम राही प्यार के, साजन का घर, तुम मेरे हो, बोल राधा बोल, दरार, लुटेरे और फिर भी दिल हिंदुस्तानी जैसी हिट फिल्में दे चुकी हैं.