बीफ को लेकर हुई थीं ट्रोल, काजोल ने अब कहा- सोशल मीडिया है सिरदर्द सोशल मीडिया पर आजकल हर सेलिब्रेटी एक्टिव है और अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक की बातें फैंस के साथ शेयर करने का ये मोड सेलिब्रेटीज को पसंद भी आ रहा है. लेकिन बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस काजोल ने सोशल मीडिया को बर्डन बताया है.
अपने बच्चों और पति के साथ फोटोज शेयर करने वाली काजोल ने हाल में कहा कि उन्हें रोजाना अपने फैंस से बात करना या सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना पसंद नहीं है. उनकी ये बात उनके फैंस को थोड़ा सा निराश कर सकती है.
बॉक्स ऑफिस पर अजय की दमदार वापसी, काजोल नहीं ये थीं 'सिंघम' का पहला प्यार
स्पॉटबॉयई की खबर के मुताबिक एक न्यूजपेपर से काजोल ने कहा कि मुझे सोशल मीडिया का कुछ पार्ट पसंद है लेकिन वहां पर मौजूद सब कुछ नहीं. मुझे कई बार ये बहुत जिम्मेदारी और सिरदर्दी वाला काम लगता है. मुझे पता है कई लोगों को सोशल मीडिया पर रहना बहुत अच्छा लगता है और दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर इंगेज रहना भी, लेकिन मैं उनमें से एक नहीं हूं.
बता दें कि सोशल मीडिया में कुछ दिन पहले उनपर बीफ खाने का आरोप लगा था. एक वीडियो के आधार पर आरोप लगे थे. बाद में लोगों के ट्रोल करने पर उन्होंने सफाई दी थी.
बीफ को लेकर ट्रोल हुईं काजोल, ममता बोलीं- खतरनाक है ये स्थिति