scorecardresearch
 

मुश्किल से मिली थी पहली फिल्म गैंगस्टर, आज कंगना बन गई हैं क्वीन

बॉलीवुड की बेबाक अदाकारा कंगना रनौत ने गैंगस्टर से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. यह फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी. इसमें वह फीमेल लीड के तौर पर नजर आई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी. आज वह अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

Advertisement

बॉलीवुड की बेबाक अदाकारा कंगना रनौत ने गैंगस्टर से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. यह फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी. इसमें वह फीमेल लीड के तौर पर नजर आई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी. आज वह अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. उनका जन्म हिमाचल प्रदेश के भांबला टाउन में हुआ था. कंगना के पैरेंट्स चाहते थे कि वह डॉक्टर बने लेकिन उनकी रुचि मॉडलिंग में थी इसलिए वह दिल्ली आ गई. कंगना आज भले ही बॉलीवुड की क्वीन बन चुकी हैं लेकिन उनका यह सफर आसान नहीं था. कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने गैंगस्टर के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन उनका सेलेक्शन नहीं हुआ. इस दौरान एक ऐसा चमत्कार हुआ कि उन्हें न सिर्फ यह फिल्म मिली बल्कि उन्होंने फीमेल लीड का किरदार भी निभाया.

Advertisement

एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले अपने संघर्ष को साझा किया था. उन्होंने बताया था- ''मैं एक कैटलॉग के लिए शूट करने मुंबई गई थी. उस दौरान मैंने कॉफी के एक एड के लिए ऑडिशन दिया. वहां तीन चार लड़किया भी आई थी जो गैंगस्टर के लिए ऑडिशन देने जा रही थी. तो मैं भी उनके साथ चली गई. वहां पर मेरा ऑडिशन लिया गया. डायरेक्टर अनुराग बासु ने मुझे बुलाया और पूछा, तुम्हारी उम्र कितनी है तो मैंने बताया कि मैं टीनएज हूं. फिर उन्होंने बताया, फिल्म में एक बच्चे की मां का रोल करना है, लेकिन तुम इस रोल के लिए बहुत छोटी हो. लेकिन उन्होंने हां, ना कुछ नहीं कहा.'' 

View this post on Instagram

Beauty in Black! Outfit : @prabalgurung Styled By : @stylebyami Hair : @hairbyhaseena Make Up : @chettiaralbert #KanganaRanaut

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

View this post on Instagram

Thank you @tatanxind for the sweet #Womensday wishes for #KanganaRanaut and for recognising her as someone who has always voiced her opinion against anything that is artificial. #happywomensday #Internationalwomensday

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

Advertisement
एक दो महीने बाद जब मैंने उन्हें कॉल किया तो उन्होंने बताया कि तुम्हे फिल्म में नहीं लिया जा सकता. उन्होंने चित्रांगदा सिंह को कास्ट कर लिया था. फिर पता नहीं क्या हुआ कि अचानक चित्रांगदा सिंह का फोन ऑफ हो गया. फिर एक दिन अनुराग ने मुझे कॉल कर पूछा- तेरे पास पासपोर्ट है. मैंने कहा नहीं है. तो उन्होंने कहा अगर तू एक हफ्ते में अपना पासपोर्ट बना लेगी तो मैं तुझे फिल्म में काम दे दूंगा. फिर मैंने अपने पापा को फोन किया. उनकी हेल्प ली और फिर चंडीगढ़ पहुंचकर पासपोर्ट बनवाया. इस दौरान मुकेश भट्ट ने भी मदद की. इस तरह मुझे यह फिल्म गैंगस्ट मिली.

कंगना की एक्टिंग के तो सभी कायल है लेकिन विवादों से भी उनका पुराना नाता रहा है. एक समय कंगना और रितिक रोशन (उस समय शादीशुदा) का कथित अफेयर था. फिल्म क्रिष-3 में दोनों साथ नजर आए थे. लेकिन दोनों की लीक हुईं कुछ फोटो ने इनके रिश्तों में खलल डाल दी. लीक हुईं फोटो अर्जुन रामपाल के घर पर हुई एक पार्टी की बताई जाती हैं. पार्टी में ऋतिक रोशन पत्नी सुजैन के साथ पहुंचे थे. कंगना रनौत भी मेहमान थीं. बताया जाता है कि सुजैन पार्टी से बच्चों को साथ लेकर जल्दी घर चली गई थीं. ऋतिक देर रात तक पार्टी में रहे. इस दौरान वे कंगना के साथ इंटीमेट हुए. जब इस सबकी खबर सुजैन को लगी तो रितिक से  उनकी खटपट शुरू हो गई. हालांकि इस घटना के बाद दोनों एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे लेकिन आज तक कुछ साफ नहीं हो पाया.

Advertisement

इस साल जनवरी में कंगना की मणिकर्णिका. द क्वीन ऑफ झांसी रिलीज हुई थी. फिल्म के डायरेक्शन क्रेडिट को लेकर भी कंगना और फिल्म के डायरेक्टर क्रिश का जबरदस्त विवाद हुआ था. डायरेक्टर का कहना था कि कंगना के फिल्म के कुछ सीन शूट किए थे लेकिन वह पूरा डायरेक्शन क्रेडिट ले रही हैं. इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया था कि फिल्म के कई एक्टर के सीन भी कंगना ने हटवा दिए थे. वहीं, कंगना ने आरोप के जवाब में कहा था कि क्रिश ने फिल्म बीच में ही छोड़ दी थी इसलिए उन्हें निर्देशन की कमान संभालनी पड़ी.

Advertisement
Advertisement