बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. कंगना अपने रोल के लिए हिसाब से खुद को ढाल लेती हैं. कंगना अभी अपनी अगली फिल्म 'थलाइवी' के चलते सुर्खियों में हैं. ये फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर नेता जयललिता की बायोपिक है जो राजनीति में आने से पहले एक मशहूर अभिनेत्री थीं.
फिल्म थलाइवी में कंगना रनौत जयललिता का रोल निभा रही हैं. जयललिता के किरदार को निभाने के लिए कंगना रनौत को कई तैयारियां करनी पड़ेंगी. कंगना ने इसकी शुरुआत भरतनाट्यम क्लास से कर दी है. कंगना की टीम ने उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह क्लासिकल डांस करती नजर आ रही हैं.
कंगना की तस्वीरें शेयर करते हुए उनकी टीम ने लिखा, पर्फेक्शन की तैयारी, जयललिता की बायोपिक के लिए कंगना भरतनाट्यम की प्रैक्टिस करते हुए, #थलाइवी. इसके अलावा भी कंगना रनौत ने फिल्म के लिए कई तैयारियां की हैं.
दिवाली के बाद शूटिंग
फिल्म में अपने किरदार के लिए कंगना लगातार डांस क्लास जा रही हैं. इसके साथ ही वह तमिल भाषा भी सीख रही हैं. इस बीच फिल्म और कंगना के कैरेक्टर को लेकर प्रोड्यूसर विष्णु इंदुरी ने कई बाते बताईं. विष्णु इंदुरी ने बताया था कि प्री प्रोडक्शन का काम चल रहा है. टीम मैसूर में है और योजना के मुताबिक दिवाली के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी. प्रोड्यूसर ने कंगना के लुक को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी.
प्रोड्यूसर ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था, ''फिल्म में कंगना के चार लुक होंगे, जिसमें उन्हें अलग-अलग उम्र में दिखाया जाएगा. कंगना के मेकओवर के लिए हमने हॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट जेसन कोलिंस को हायर किया है.'' जेसन कोलिंस ने हॉलीवुड फिल्म कैप्टन मार्वल, हंगर गेम्स और ब्लेड रनर जैसी फिल्मों में प्रोस्थेटिक्स का काम किया है.
View this post on Instagram
कौन थीं जयललिता?
जयललिता करीब 14 साल तक तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रही हैं. वह राजनीति में आने से पहले एक्ट्रेस थीं. 2016 में जयललिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया था, तब उनकी उम्र 68 साल थी.