बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोट जल्द ही रानी लक्ष्मीबाई के रूप में नजर आने वाली हैं. डनकी फिल्म 'मणिकर्णिका- क्वीन ऑफ झांसी' की रिलीज आउट हो गई है. फिल्म की टीम के साथ बनारस में कंगना ने फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया.
बता दें कि फिल्म की टीम ने पोस्टर लॉन्च के लिए बनारस को इसलिए चुना क्योंकि यहीं पर रानी लक्ष्मीबाई का एक मराठी ब्राह्मण परिवार में जन्म हुआ था. बनारस के दशाश्वमेध घाट पर फिल्म का 20 फीट लंबा पोस्टर लॉन्च किया गया.
'रंगून' के इस गाने में है शाहिद-कंगना का सबसे बोल्ड सीन
इस मौके पर फिल्म के निर्देशक कृष, गीतकार प्रसून जोशी और म्यूजिक कंपोजर शंकर, एहसान और लॉय भी मौजूद थे. फिल्म अगले साल 27 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म में अपने किरदार को सशक्त बनाने के लिए कंगना तलवारबाजी और घुड़सवारी सीख रही हैं.
मिल गया है हमसफर, डेटिंग नहीं, शादी करना चाहती हूं- कंगना
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने भी फिल्म के पोसटर को ट्विटर पर पोस्ट किया है.
Here is the first look poster of @DirKrish - #KanganaRanaut 's #Manikarnika pic.twitter.com/p2iVqgjtN0
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 4, 2017