बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत लगातार खबरों में बनी हुई हैं. कंगना के फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि उनकी आने वाली फिल्म 'सिमरन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में कंगना एक चोर की भूमिका में नजर आएंगी.
फिल्म क्वीन में कंगना के को-स्टार रहे राजकुमार राव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया.
Here it is guys, much awaited #Simrantrailer https://t.co/CnRyBocgY5. Can't wait for our lovely #Simran. This one is special @mehtahansal.
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) August 8, 2017
हंसल मेहता की इस फिल्म में कंगना एक गुजराती हाउसकीपर का रोल निभा रही हैं. कंगना का रोल काफी मजेदार नजर आ रहा है लेकिन उनके किरदार की खास बात जो ट्रेलर में दिख रही है वो ये है कि वह इसमें एक चोर की भूमिका में भी नजर आएंगी.
'मणिकर्णिका' की शूटिंग के दौरान तलवारबाजी में घायल हुईं कंगना
खबरे हैं कि उनका ये रोल रियल लाइफ नर्स से प्रेरित है. उस नर्स पर गैम्बलिंग के कारण कई तरह से कर्ज चढ़ गया था किसी उतारने के लिए उसने चोरी करना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्हें अमेरिका के कोर्ट ने 66 महीने जेल की सजा सुनाई थी.
बता दें कि आज सुबह ही फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था. इससे पहले इस फिल्म का टीजर जारी किया गया था. इस टीजर में कंगना के किरदार की एक झलक देखने को मिली थी.
कंगना पर लगा नेपोटिज्म का आरोप, ट्विटर पर भड़कीं बहन रंगोली
कंगना को सिमरन के रोल में देखने के लिए 15 सितंबर तक का आपको इंतजार करना होगा. फिल्म में कंगना लीड रोल प्ले कर रही हैं.