फिल्मों में शानदार करियर के साथ आगे बढ़ रही एक्ट्रेस करीना कपूर खान अब रेडियो कि दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. करीना 104.8 FM पर ये शो करने जा रही हैं. खबरों कि मानें तो शो के पहले एपिसोड की शूटिंग खत्म भी हो गई है. एपिसोड में उनका पहला मेहमान भी कम खास नहीं है.
करीना का ये शो रेडियो पर दिसंबर के महीने में ऑन एयर किया जाएगा. उनके शो में पहली गेस्ट सनी लियोनी होंगी. इस दौरान दोनों फिल्मों और पर्सनल लाइफ के बारे में बात करेंगी. ऐसा पहली बार होगा जब सनी लियोनी और करीना कपूर किसी फ्रोफेशनल मंच पर साथ होंगी.
View this post on Instagram
Advertisement
कुछ समय पहले करीना ने स्टूडियो में रिकॉर्डिंग के वक्त की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ISHQ 104.8 FM पर RJ के नए अवतार में नजर आऊंगी. ज्यादा डिटेल्स के लिए हमारे साथ बने रहिए.
बता दें करीना के करीबी दोस्त और फिल्म निर्देशक करण जौहर भी रेडियो की दुनिया में हाथ आजमा चुके हैं. उन्होंने कॉलिंग करण नाम से एक शो को होस्ट किया था. फिल्मों की बात करें तो करीना की पिछली फिल्म वीरे दी वेडिंग थी. फिल्म में वे लीड एक्टर्स में शामिल थीं. फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर शानदार कमाई की थी.