बॉलीवुड की एक्ट्रेस महिमा चौधरी के घर एक बुरी खबर आई है. उनके मामा का परिवार मेरठ-हापुड़ मार्ग पर दुर्घटना का शिकार हो गया है, जिसमें उनके ममेरे भाई और भाभी की मौत हो गई है. वहीं उनके मामा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
बता दें कि यह दुर्घटना थाना खरखौदा क्षेत्र में हुई. महिमा के मामा का परिवार हापुड़ के पास अकरौली में परिवार रहता था. जहां से उनके मामा अशोक कुमार अपने बेटे और बहु के साथ डॉक्टर के पास गए थे. जब वे डॉक्टर के पास जा रहे थे, तब खरखौदा क्षेत्र में लोहिया फार्म हाउस के पास उनकी कार को सामने से आ रही बस ने सीधी टक्कर मार दी.
Then and Now: 90 के जमाने की ये टॉप 10 एक्ट्रेस, अब दिखती हैं ऐसी
हादसे में महिमा के भाई की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कार में सवार तीनों लोग घायल हो गए. महिमा की भाभी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. देर रात महिमा के मामा की हालत गंभीर हो जाने की वजह से उन्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया.
पीएम के सवाल पर भड़कीं महिमा चौधरी, पत्रकारों को कहा 'टट्टू'