scorecardresearch
 

कार एक्सीडेंट में एक्ट्रेस महिमा चौधरी के ममेरे भाई-भाभी की मौत

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रही महिमा चौधरी के घर एक बुरी खबर आई है. उनके फैमिली के कुछ लोग एक हादसे का शि‍कार हो गए हैं. जानें, क्या है पूरी खबर...

Advertisement
X
महि‍मा चौधरी
महि‍मा चौधरी

बॉलीवुड की एक्ट्रेस महिमा चौधरी के घर एक बुरी खबर आई है. उनके मामा का परिवार मेरठ-हापुड़ मार्ग पर दुर्घटना का शिकार हो गया है, जिसमें उनके ममेरे भाई और भाभी की मौत हो गई है. वहीं उनके मामा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Advertisement

बता दें कि यह दुर्घटना थाना खरखौदा क्षेत्र में हुई. महिमा के मामा का परिवार हापुड़ के पास अकरौली में परिवार रहता था. जहां से उनके मामा अशोक कुमार अपने बेटे और बहु के साथ डॉक्टर के पास गए थे. जब वे डॉक्टर के पास जा रहे थे, तब खरखौदा क्षेत्र में लोहिया फार्म हाउस के पास उनकी कार को सामने से आ रही बस ने सीधी टक्कर मार दी.

Then and Now: 90 के जमाने की ये टॉप 10 एक्ट्रेस, अब दिखती हैं ऐसी

हादसे में महिमा के भाई की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कार में सवार तीनों लोग घायल हो गए. महिमा की भाभी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. देर रात महिमा के मामा की हालत गंभीर हो जाने की वजह से उन्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया.

Advertisement

पीएम के सवाल पर भड़कीं महिमा चौधरी, पत्रकारों को कहा 'टट्टू'

Advertisement
Advertisement