बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने अपनी शादी की खबरों को सिर्फ एक अफवाह बताया है. दरअसल खबरें थी कि मल्लिका ने पेरिस के रियल एस्टेट बिजनेसमैन सिरेल से सीक्रेट तरीके से शादी कर ली है.
इस बात पर भड़की मल्लिका ने ट्विटर पर सफाई देते हुए लिखा कि अफवाहें फैलाना बंद करें, ये सच नहीं है. जिस दिन मैं शादी करूंगी आप सब इनवाइटेड होंगे. हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान मल्लिका के पिता मुकेश लांबा ने ही इस बात की पुष्टि की थी.
It's NOT TRUE. Please don't spread rumors. I am on my way to Cannes with my film Time Raiders:) https://t.co/GwhNpxywRz
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) May 8, 2016
बता दें कि मल्लिका ने फिल्मों में आने से पहले पंजाब के नाभा क्षेत्र में कैप्टन कर्ण गिल के साथ साल 1997 में शादी की थी और 2001 दोनों का तलाक भी हो गया था. तब से लेकर अब तक मल्लिका सिंगल हैं. लेकिन पिछले काफी दिनों से मल्लिका ब्वॉयफ्रेंड सिरिल ऑग्जनफैन्स को डेट कर रही हैं.
To be in love is the best feeling in the world:) 💑❤️❤️ https://t.co/eOQnTGiLdd
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) March 17, 2016
भले ही मल्लिका ने शादी न रचाई हो लेकिन उनके प्यार भरे स्टेटस को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि ऐसी अफवाहें जल्द ही खबरों में बदल सकती हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिरेल के साथ पेरिस की फोटो शेयर की थी. इसमें मल्लिका ने लिखा था, 'किसी के प्यार में डूबने का अहसास तब बेहद अलग होता है जब आप जिससे प्यार करें, बदले में वो भी आपसे प्यार करे.'