scorecardresearch
 

शादी क‍ी खबरों पर भड़कीं मल्लिका शेरावत, कहा- अफवाहें न फैलाई जाएं

बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी की खबरों को नकारते हुए कहा कि ये सच नहीं है, अफवाहें फैलाना बंद करें.

Advertisement
X
मल्लिका शेरावत
मल्लिका शेरावत

Advertisement

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने अपनी शादी की खबरों को सिर्फ एक अफवाह बताया है. दरअसल खबरें थी कि मल्लिका ने पेरिस के रियल एस्टेट बिजनेसमैन सिरेल से सीक्रेट तरीके से शादी कर ली है.

इस बात पर भड़की मल्लिका ने ट्विटर पर सफाई देते हुए लिखा कि अफवाहें फैलाना बंद करें, ये सच नहीं है. जिस दिन मैं शादी करूंगी आप सब इनवाइटेड होंगे. हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान मल्लिका के पिता मुकेश लांबा ने ही इस बात की पुष्टि की थी.

बता दें कि मल्लिका ने फिल्मों में आने से पहले पंजाब के नाभा क्षेत्र में कैप्टन कर्ण गिल के साथ साल 1997 में शादी की थी और 2001 दोनों का तलाक भी हो गया था. तब से लेकर अब तक मल्लिका सिंगल हैं. लेकिन पिछले काफी दिनों से मल्लिका ब्वॉयफ्रेंड सिरिल ऑग्जनफैन्स को डेट कर रही हैं.

Advertisement

भले ही मल्लिका ने शादी न रचाई हो लेकिन उनके प्यार भरे स्टेटस को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि ऐसी अफवाहें जल्द ही खबरों में बदल सकती हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिरेल के साथ पेरिस की फोटो शेयर की थी. इसमें मल्लिका ने लिखा था, 'किसी के प्यार में डूबने का अहसास तब बेहद अलग होता है जब आप जिससे प्यार करें, बदले में वो भी आपसे प्यार करे.'

Advertisement
Advertisement