पूर्व फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल व एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने लॉस एंजेलिस में 'मेरा संगीत' नाम से एक नया बॉलीवुड रेडियो स्टेशन शुरू किया है.
इसका मकसद अमेरिका और कनाडा में रहने वाले अप्रवासी भारतीयों को एंटरटेन करना है. लॉस एंजेलिस में रहने वाली पूजा 'ग्लो बेल इंक' की सीइओ हैं. पूजा ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं अमेरिका और कनाडा में रहने वाले अप्रवासी भारतीयों को एक ऐसी चीज उपलब्ध कराना चाहती थी, जो उन्हें उनके घर के करीब लाए. हमारे पास एक आईफोन एप और एंड्रायड फोन एप है और यहां रहने वाले लोग अब अपना पसंदीदा म्यूजिक फ्री में सुन सकते हैं.'
पूजा रेडियो स्टेशन के संचालन की देखरेख के अलावा रेडियो जॉकी की तरह भी काम करेंगी.
पूजा ने सेलिब्रिटी रेडियो जॉकी के तौर पर स्टेशन के लिए दीप्ति भटनागर, अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफर ऐश गुप्ता और लेखक-निर्देशक गालिब शिराज ढल्ला जैसे भारतीय कलाकारों को भी अपने साथ मिलाया है.
उनका कहना है कि उनके मित्र इसके लिए खुले दिल से राजी हो गए, जिसके लिए वह उनकी शुक्रगुजार हैं.