scorecardresearch
 

'बाजीराव मस्तानी' के लिए सबसे पहले मुझे कास्ट किया: प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' इन दिनों अपने काम से पूरी दुनिया में मशहूर हो रही हैं, 'बाजीराव मस्तानी' में काशीबाई के रोल को अपनी एक्टिंग से निखारने वाली प्रियंका चोपड़ा के साथ एक छोटी सी मुलाकात...

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक नाम कमा रहीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' अपने किरदार 'काशीबाई' के लिए काफी तारीफें पाईं हैं. हाल ही में 'पीसी' के साथ एक मुलाकात में हुईं कुछ बातों के अंश -

'बाजीराव मस्तानी' में आपके किरदार 'काशीबाई' के लिए हर तरफ से पॉजिटिव फीडबैक आ रहे हैं?
मुझे हमेशा से पता था की 'काशीबाई' एक खास किरदार है, मैं इस रोल को करना भी चाहती थी, सबसे पहली कास्टिंग भी मेरी ही हुई थी. वैसे तो कहानी बाजीराव और मस्तानी की है, लेकिन इतिहास काशीबाई को भूल गया था, किसी ने उस पत्नी के बारे में सोचा ही नहीं. संजय सर ने मुझसे कहा की पहले वो काशी को कास्ट करेंगे फिर पता चलेगा की बाजीराव और मस्तानी कौन बनेंगे.

काशीबाई हमेशा एक बच्ची की तरह हुआ करती थी, वह राउ को प्यार करती थी, उसका इन्तजार करती थी. मैं बहुत खुश हूं की लोगों को मेरा किरदार पसंद आया.

Advertisement

आपने फिल्म देखी?
नहीं, अभी तक नहीं देख पाई हूं, मेरी पूरी फैमिली देख चुकी है, अब मैं भी देखूंगी.

पेश्विन बाई बनने के लिए क्या-क्या किया?
सब कुछ 17वीं सदी के हिसाब से बनाया गया था, मेरी हेयरस्टाइल में एक-एक बाल सही करते हुए 2 घंटे लग जाते थे, 'बाजीराव मस्तानी' में मैंने काष्ठा साड़ी पहनी है, सिंदूर वाली बिंदी लगाई गई है, संजय सर ने मेरे किरदार को बहुत ही प्यार से तराशा है.

जब दो एक्ट्रेस एक ही फिल्म में होती हैं, तो तुलना जरूर होती है, उसे कैसे लेती हैं आप?
वह तो हमेशा से होती है, मैंने दो हीरोइनों वाली और भी फिल्में की हैं, लेकिन फिल्म बनाने में सबका बड़ा योगदान होता है, एक दूसरे के बगैर फिल्म अधूरी है.

बच्चन साहब का खत आया?
वह तो आजकल मेरी मां रखती हैं, उनको मेरी परफॉर्मेंस के बारे में तभी पता चलता है जब बच्चन साहब की चिट्ठी आती है.

आपकी मां ने क्या कहा?
मम्मी बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने कहा की सभी ने फिल्म देख ली है, तुम कब देखोगी. वो बहुत खुश हैं.

आपकी 'क्वांटिको' की टीम ने फिल्म देखी?
नहीं अभी तक तो नहीं, मैं वहां शूट खत्म करके सीधे भारत चली आई हूं, मैंने उन्हें बताया है की ढाई घंटे की फिल्म है, वो सब जनवरी में देखने के लिए तैयार रहें, 'क्वांटिको' की मेरी को-एक्टर तो बार-बार 'पिंग्गा' गाना गुनगुनाती रहती है.

Advertisement

आयशा, एलेक्स, काशीबाई और अब आभा माथुर बनने जा रही हैं, किसी भी किरदार को प्रियंका के करीब पाती हैं?
बिल्कुल नहीं, मैं इनसे रिलेट नहीं करती, मैंने एक्टिंग खुद से सीखी है, मेरे डायरेक्टर्स और को-एक्टर्स गुरु रहे हैं. हमारा काम है एक्टिंग करना, हमें किरदारों को निभाना होता है.

आगे कौन से प्रोजेक्ट्स हैं?
अभी 2 स्क्रिप्ट्स हैं, लेकिन तय नहीं किया है. जनवरी तक जरूर पता चल जाएगा.

नए साल पर क्या करने जा रही हैं?
5 दिन की छुट्टी ले रही हूं, बिना किसी को बताए दोस्तों के साथ कहीं जाने वाली हूं.

युवा लड़कियों को क्या कहना चाहेंगी?
यही कि किसी और के लिए खुद को बदलने की कोई जरूरत नहीं है, मैं अमेरिका में जाकर, अमेरिकन तो नहीं बनती. जब मैंने शुरुआत की थी तो 6-7 साल लग गए थे. हर किसी से गलतियां होती हैं, अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत बनानी चाहिए. मुझे इंडस्ट्री में लोग काली भी कहते थे, लेकिन मेरे हुनर को कोई नहीं छीन सकता था, मैंने अपने हुनर पर काम किया.

कहा जाता है की शिखर पर पहुंचा हुआ इंसान तनहा होता है, क्या आप तनहा हैं ?
बिल्कुल नहीं, मैं अकेली कभी नहीं होती, मैं तो तन्हाई मांगती हूँ. मैं लकी हूं की मेरे आस-पास बहुत अच्छे लोग हैं. मैं बिल्कुल तनहा नहीं हूं.

Advertisement

2016 में क्या प्लान हैं ?
जनवरी में अवार्ड सेरेमनी के लिए लॉस एंजेल्स जा रही हूं, अप्रैल तक 'क्वांटिको' की शूटिंग करूंगी, उसके बाद 2 फिल्में करनी हैं.

'मैडमजी' के बारे में क्या जानकारी है?
वह फिल्म अभी होल्ड पर है, मुझे टाइम ही नहीं मिल रहा, क्योंकि उस फिल्म को कम से कम 2 महीने चाहिए. वह फिल्म मेरे दिल के करीब है. मेरी वजह से फिल्म नहीं बन पाई. उम्मीद है किसी दिन वह फिल्म बनेगी.

म्यूजिक क्लास कर रही हैं ?
टाइम नहीं मिल रहा, स्टूडियो नहीं जा पा रही हूं, अपने प्रोडक्शन पर वक्त दे रही हूं. अभी 3 रीजनल फिल्मों पर भी काम कर रही हूं.

आप विदेश की 'मार्वल' सीरीज का कोई किरदार निभाना चाहेंगी?
कोई चॉइस तो नहीं है पर जो भी बेहतर किरदार होगा, वह मैं जरूर करना चाहूंगी. मुझे हॉलीवुड के कई ऑफर हैं, अच्छा किरदार होगा तो जरूर करूंगी.

Advertisement
Advertisement