फिल्म 'फोबिया' के रिलीज का इंतजार कर रहीं एक्ट्रेस राधिका आप्टे टीवी शो 'क्राइम पेट्रोल' के स्पेशल एपिसोड को होस्ट करती नजर आएंगी. दरअसल, राधिका अपनी फिल्म 'फोबिया' के प्रमोशन के लिए सोनी एंटरटेनमेंट टीवी शो का हिस्सा बनीं हैं. उन्होंने बुधवार को इस एपिसोड की शूटिंग भी की.
सूत्रों का कहना है कि 'राधिका 'क्राइम पेट्रोल' की मेजबानी करती दिखाई देंगी. यह खास एपिसोड होगा, जिसमें वह अपनी फिल्म 'फोबिया' का प्रमोशन करती नजर आएंगी.'
पवन कृपलानी निर्देशित 'फोबिया' एक लड़की की कहानी है, जिसे घर छोड़ने में डर लगता है. फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि उस लड़की को इस बात का डर है कि अगर वह घर छोड़ेगी तो उसे नुकसान पहुंचाया जाएगा. इरोज इंटरनेशनल निर्मित 'फोबिया' 27 को रिलीज होगी.
'फोबिया' के अलावा, राधिका 'कृति' और 'ओएस्टर' जैसी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. वह गुनीत मोंगा की आने वाली फिल्म 'द आश्रम' के काम में भी व्यस्त हैं. इसमें भारतीय-अमेरिकी एक्टर काल पेन भी मुख्य भूमिका में हैं.