बॉलीवुड में सबका अपना स्टाइल स्टेटमेंट है. मसलन, रेखा हमेशा साड़ी में नजर आती
हैं. पर लगता है, रेखा अपने इस कंफर्ट जोन से निकल कर कुछ नया करना चाहती हैं. तभी
तो वो आजकल साड़ी की जगह डिजाइनर फ्यूजन कपड़ों और सैंडल की जगह जूतों में नजर
आ रही हैं.
हाल ही में रेखा को काले कुर्ते में देखा गया, जिसके साथ उन्होंने स्कार्फ को बड़े ही
स्टाइलिश अंदाज में सिर और गले में लपेट रखा था और साथ में उनका काला चश्मा उनके
पूरे पोशाक की शोभा और भी बढ़ा रहा था.
Happy Birthday रेखा, 'सकारात्मकता से बनती है जिंदगी खूबसूरत'
दंगल की स्क्रीनिंग पर रेखा ने अपने लुक से एक बार और चौंकाया. स्क्रीनिंग के दौरान
रेखा को काले ड्रेस में देखा गया, जिसके साथ उन्होंने एक सफेद ओवर कोट पहना था.
मौसम को देखते हुए रेखा की कैप उनके पूरे लुक को कमप्लीट कर रही थी.
तीसरी बार रेखा को बेज रंग के आउटफिट में देखा गया. रेखा ने बेज कलर की टोपी और बेज रंग के स्नीकर्स भी पहने थे.
15 साल की उम्र में जबरदस्ती 5 मिनट तक स्मूच का शिकार हुई थीं रेखा
जो भी हो, रेखा इस रूप में भी अपने फैन्स को खूब भा रही हैं. पर कुछ फैन्स उनके बनारसी और सिल्क साड़ी वाले अवतार में ही देखना चाहते हैं.