scorecardresearch
 

लॉकडाउन में बेली डांस सीख रही हैं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा, शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. जो काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो में ऋचा चड्ढा बेली डांस करने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
X
ऋचा चड्ढा
ऋचा चड्ढा

Advertisement

लॉकडाउन के चलते सभी फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग रुक गई है. ऐसे में स्टार्स भी घर में बंद हैं. कोई नई तस्वीर भी स्टार्स की सामने नहीं आ रही है. फैन्स से संपर्क करने के लिए स्टार्स के पास अब सिर्फ सोशल मीडिया ही इकलौता सहारा है. सितारे भी इंस्टाग्राम पर इस दौरान काफी सक्रिय हो गए हैं. इस लिस्ट में अब एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का भी नाम जुड़ गया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. जो काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो में ऋचा चड्ढा बेली डांस करने की कोशिश कर रही है. वीडियो को शेयर करते हुए ऋचा चड्डा ने स्पेशल नोट भी लिखा है. ऋचा ने लिखा, 'आज इंटरव्यू में मैंने पूछा कि लोगों को ये क्यों नहीं पता कि मैं कथक डांसर भी हूं या क्यों मैंने कई फिल्मों में डांस नहीं किया. उस पर मेरी प्रतिक्रिया थी कि मैं अब एक नई कला सीख रही हूं.'

Advertisement

ऋचा चड्ढा ने कहा, 'दिमाग में बिना किसी उद्देश्य के. बिना किसी अपेक्षा के सीखना चाहिए. बिना यह सोचे कि फिल्म में वह सीख कैसे काम आ सकती है.. या एक परिवार की सभा में, या कहीं भी जहां ये काम आ सकती है.'

View this post on Instagram

Dance warm up . . . Today in an interview I got asked why people don’t know that I am a trained kathak dancer, or why I don’t dance in many films...My response to that was I am learning a new art form to satisfy my creative urges... with no goal in mind... One must just learn without expectations... without thinking about how that learning could come in handy in a film, or at a family gathering, or anything for that matter... Who knows ? Looking at a beautiful painting could make me a better actor, reading amazing poetry and literature could make me a better actor, learning how to sing has definitely made me a better actor... it’s nice to do things just for the sake of experience! After all what is life if not a series of experiences? Inspiration can come from anywhere ! #lifelessons #RichaChadha #tribalFusion #dance #bellydance #learning #lockdown #Quarantine #actorslife

Advertisement

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha) on

दूसरी तरफ ऋचा चड्ढा अपनी लव अफेयर को लेकर भी चर्चा में हैं. लॉकडाउन के चलते दो प्यार करने वाले भी एक दूसरे से जुदा हो गए हैं और लंबे समय से एक दूसरे से नहीं मिले हैं. कुछ ऐसा ही हाल है बॉलीवुड के चर्चित कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा का जो लॉकडाउन के चलते एक-दूसरे से दूर हो गए हैं.

यश-रूही को नहीं पसंद करण जौहर की आवाज, बोले- हो जाता है सिरदर्द

वायरल हो रही आलिया भट्ट की ये पुरानी तस्वीर, पहली नजर में पहचान पाना मुश्किल

एक इंटरव्यू में अली ने बताया था कि वो ऋचा को इस समय काफी मिस कर रहे हैं. आलम ये हो गया है कि वो ऋचा से मिलने के लिए मुंबई पुलिस से इजाजत लेने का भी सोच रहे हैं. ऋचा से अलग रहना मुश्किल है. मैं सोच रहा था कि मुंबई पुलिस से इजाजत मांग लूं, जिससे मैं उनसे मिल सकूं.

Advertisement
Advertisement