scorecardresearch
 

ट्रिपल तलाक: शबाना आजमी बोलीं, ये बहादुर मुस्लिम महिलाओं की जीत

ट्र‍िपल तलाक पर आए फैसले से जहां महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है, वहीं बॉलीवुड के सेलिब्रेटी भी इस फैसले को सही ठहरा रहे हैं. जानें, शबाना आजमी क्या बोलीं...

Advertisement
X
शबाना आजमी
शबाना आजमी

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के तीन तलाक पर बैन के फैसले को लेकर मुस्लिम वर्ग की महिलाएं में जश्न का माहौल बन गया है. ना सिर्फ आम लोग बल्कि सिलेब्रिटी भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को सराहनीय कदम बता रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कहा कि यह फैसला देश की बहादुर मुस्लिम महिलाओं की जीत है.

शबाना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक पर दिए गए फैसले का स्वागत करती हूं. यह उन बहादुर मुस्लिम महिलाओं की जीत है, जिन्होंने कई सालों तक इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी है. सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक पर 3:2 के बहुमत से फैसला सुनाया. फैसले में कहा गया कि मुस्लिम समुदाय की तीन तलाक की परंपरा असंवैधानिक, एकतरफा और इस्लाम का हिस्सा नहीं है.

शबाना एक्ट्रेस होने के साथ ही साथ एक सोशल वर्कर भी हैं और वह बाल विकास, एड्स और न्याय दिलाने के क्षेत्र में सक्रिय हैं. उन्होंने अपने कई नाटकों में सांप्रदायिकता के खिलाफ भी आवाज उठाई है.

Advertisement

ट्रिपल तलाक: पाकिस्तानी एक्ट्रेस सलमा आगा ने की मोदी की तारीफ, 'निकाह' को भी दिया क्रेडिट

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई शायरा बानो, आफरीं रहमान, गुलशन परवीन, इशरत जहां और अतिया साबरी की अपील के बाद शुरू हुई थी. सभी की ओर से तीन तलाक के अलावा निकाह, हलाला और बहुविवाह के मुद्दे पर याचिका दायर की गई थी. लेकिन कोर्ट ने कहा था कि हम सिर्फ तीन तलाक पर फैसला सुनाएंगे. इस याचिका के बाद से ही देश में तीन तलाक को खत्म करने की मूहीम चल रही थी.

 

Advertisement
Advertisement