कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन लगा है और सभी सितारे इस दौरान घरों में मौजूद हैं. सितारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का भी ढंग से पालन कर रहे हैं. कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार भी लगातार कदम उठा रही है. स्टार्स के लिए फिटनेस पर ध्यान देना भी काफी मुश्किल हो गया है, लेकिन कई स्टार्स लगातार ऐसा कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने फैन्स को प्रेरित करने के लिए ओनी सास की एक वीडियो शेयर की है.
शिल्पा शेट्टी द्वारा शेयर की गई वीडियो वायरल हो रही है और उनके फैन्स इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. शिल्पा शेट्टी की सास इसमें जिम में नजर आ रही हैं और वह शानदार वर्कआउट कर रही हैं. शिल्पा ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी 68 वर्षीय सास वर्कआउट कर रही हैं. ये बेहद प्रेरित करने वाला है. वह डायबिटीज की मरीज हैं. इसके बावजूद वह रोजाना सैर करने जाती हैं या योग करती है. मैं उनके अनुशासन का सम्मान करती हूं.'
View this post on Instagram
कृष्णा श्रॉफ बॉडी पर कर दिए हैं टैटू, बॉलीवुड डेब्यू पर दिया ये जवाब
मौनी रॉय ने बिकिनी लुक में शेयर की तस्वीरें, लॉकडाउन में मिस कर रही हैं बीच पर मस्ती
इससे पहले शिल्पा शेट्टी ने भी एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे अपने बेटे से मसाज लेते हुए नजर आ रही थीं और इसके बदले वो शिल्पा से केक की डिमांड कर रहे थे. शिल्पा ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा का 7 साल का बेटा विआन उन्हें मसाज दे रहा था. इस मसाज के बदले वो केक की डिमांड करने लगता है जिसे शिल्पा ने बेक किया है. उनका बेटा ये भी कहता है कि ये केक डबल लेयर्ड होना चाहिए. शिल्पा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'मुझे कोई आइडिया नहीं था कि मेरी मां हमें शूट कर रही है लेकिन वे एक बेहद खास मोमेंट को रिकॉर्ड करने में कामयाब रहीं.'