बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर पिछले कई दिनों से खबरों से दूर थीं लेकिन सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करने के बाद से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. हाल में श्रद्धा कपूर ने इंडियन आर्मी समझकर एक फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भारतीय सेना को सलामी दी है. लेकिन वो फोटो फेक निकली और अब उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
श्रद्धा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक आर्मी का फोटो शेयर करते हुए सलामी दी है. फोटो में दो जवान -50 डिग्री की ठंड में बर्फ में बैठे और लेटे नजर आ रहे हैं. फोटो के जरिए श्रद्धा सियाचिन में भारतीय सैनिक को सलामी दी. लेकिन फोटो फेक निकली और श्रद्धा को जमकर ट्रोल किया गया.
अंडरवर्ल्ड का खूनी खेल: ये था डैडी और हसीना पार्कर के बीच कनेक्शन
They freeze to make sure that we are warm. They protect to make sure that we feel safe. Can never thank you Jawaans enough. pic.twitter.com/z1Df4sw0dA
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) December 17, 2017
ट्विटर यूजर्स के मुताबिक, यह भारतीय नहीं बल्कि रूस के सैनिक हैं. कुछ यूजर्स का मानना है कि यह साल 2013 की तस्वीर है.
Salute to Russian Army. 🙏 https://t.co/I9yWNv17og
— Marwari Makhkhan doesn't like your tweet still he (@MarwariMakhkhan) December 18, 2017
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है कि जब किसी सेलेब को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया हो. पिछले दिनों श्रद्धा कपूर फिल्म 'हसीना पारकर' में नजर आई थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. श्रद्धा ज्लद ही प्रभास के साथ फिल्म 'साहो', सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'चंदा मामा दूर के' और सानिया नेहवाल की बायोपिक में नजर आएंगी.
'हसीना पार्कर' के 5 डायलॉग, बनाएंगे आपको श्रद्धा कपूर का दीवाना