बॉलीवुड एक्ट्रेस फिल्म साहो और छिछोरे में शानदार पर्फोर्मेंस देने के बाद अब अपने अगले प्रोजेक्ट में बिजी हो गई हैं. श्रद्धा कपूर अभी फिल्म के बागी 3 की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं.
अपनी प्रोफेशल लाइफ के साथ श्रद्धा कपूर पर्सनल लाइफ का भी पूरा ध्यान रखती हैं. श्रद्धा अपने काम के साथ परिवार को भी पूरा समय देती हैं. अब श्रद्धा कपूर ने अपनी मौसी पद्मिनी कोल्हापुरी को इंस्टाग्राम पर बर्थडे विश किया है. श्रद्धा कपूर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसमें वह अपनी मौसी के साथ तस्वीर के लिए पोज दे रही हैं. श्रद्धा कपूर ने पद्मिनी कोल्हापुरी की सोलो तस्वीर भी शेयर की है.
तस्वीरों के साथ सबसे स्पेशल कैप्शन है. श्रद्धा कपूर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, मैं हमेशा आपके साथ रहूंगी. हैप्पी बर्थडे पांडी मौसी पद्मिनी कोल्हापुरी. अपना खुश मिजाजी संक्रमण हर जगह फैलाते रहे. आप उससे बहुत ज्यादा जितना मैं आपके बारे में बता सकती हूं.
View this post on Instagram
रेमो डिसूजा की फिल्म स्ट्रीट डांसर में श्रद्धा कपूर
बैक टू बैक हिट के बाद श्रद्धा कपूर बागी 3 के अलावा रेमो डिसूजा की फिल्म स्ट्रीट डांसर में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ वरुण धवन लीड रोल में नजर आएंगे. मतलब इस फिल्म में पूरा फिल्म ABCD 2 का पूरा गैंग काम करेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म पहले कटरीना कैफ को ऑफर की गई थी, लेकिन श्रद्धा कपूर ने उन्हें रिप्लेस कर फिल्म में एंट्री की है.