सोनाक्षी सिन्हा 'अकीरा' फिल्म के बाद आजकल आराम फरमा रही हैं. आराम करने के लिए वह सेशेल्स में हैं. उन्होंने सेशेल्स में छुटि्टयों के दौरान अपनी कई तस्वीरें टि्वटर और इंस्टाग्राम पर शेयर भी की हैं. इनमें से एक तस्वीर बिकनी पहने भी है. जिसमें वह काफी हॉट दिख रही हैं. ये फोटो शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा, 'इस तरह का मंडे ब्लूज मुझे पसंद है. सिर्फ समंदर और मैं.'
बता दें कि सोनाक्षी काफी समय से 'अकीरा' की शूटिंग में व्यस्त थीं. इसके लिए उन्होंने मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी ली थी, जिससे उनकी बॉडी काफी टोंड दिख रही थी.
सिर्फ छह साल में ही सोनाक्षी इंडस्ट्री में कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं. साथ ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा भी रह चुकीं हैं. लेकिन पिछले करीब दो साल से सोनाक्षी को एक बड़ी हिट का इंतजार है. शायद यही वजह है कि सोनाक्षी अब बहुत ही सावधानी से अपनी फिल्में चुन रहीं हैं. सोनाक्षी फिलहाल 'नूर ' की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फिल्म पाकिस्तानी उपन्यास 'कराची, यू आर किलिंग मी' पर बन रही है. इस फिल्म में सोनाक्षी नूर रॉय चौधरी नाम की पत्रकार का किरदार अदा करेंगी.
ये है सोनाक्षी का नया रूप