scorecardresearch
 

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सोनाक्षी सिन्‍हा अब रोमांस के साथ-साथ एक्‍शन करतीं नजर आएंगी

फिल्‍म डायरेक्‍टर ए आर मुरुगादॉस की फिल्‍म हॉलीडे में लीड एक्‍ट्रेस के रोल में नजर आईं सोनाक्षी सिन्‍हा एक बार फिर डायरेक्‍टर मुरुगादॉस की एक्‍शन फिल्‍म में नजर आएंगी.यह फिल्‍म वुमेन सैंट्रि‍क है और इसमें सोनाक्षी खूब एक्‍शन करतीं नजर आएंगी.

Advertisement
X

फिल्‍म डायरेक्‍टर ए आर मुरुगादॉस की फिल्‍म हॉलीडे में लीड एक्‍ट्रेस के रोल में नजर आईं सोनाक्षी सिन्‍हा एक बार फिर डायरेक्‍टर मुरुगादॉस की एक्‍शन फिल्‍म में नजर आएंगी. यह फिल्‍म वुमेन सैंट्रि‍क है और इसमें सोनाक्षी खूब एक्‍शन करतीं नजर आएंगी.

Advertisement

इस फिल्‍म में सोनाक्षी पर फिल्‍माए जाने वाले एक्‍शन सीन्‍स केरल के ट्रेडिशनल मार्शल आर्ट पर आधारित होंगे.

सोनक्षी ने इस फिल्‍म के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है, जिसके चलते सोनक्षी 30 दिन की वर्कशॉप में हिस्‍सा लेने जा रही हैं. इस फिल्‍म के बारे बात करते हुए डायरेक्‍टर मुरुगादॉस ने कहा कि, इस फिल्‍म की कहानी मेरे दिल के बेहद करीब है और यह फिल्‍म सभी भारतीय महिलाओं को ए‍क दमदार मैसेज देगी. इस फिल्‍म में सोनाक्षी कॉलेज गर्ल के किरदार में नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement