बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की अपकमिंग फिल्म 'मॉम' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत श्रीदेवी के पॉवरफुल डायलॉग से होती है और इसके बाद ही आपका इस ट्रेलर में इंट्रेस्ट होने लगेगा.
श्रीदेवी ने अपने आफिशियल ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के ट्रेलर को शेयर किया है. फिल्म सस्पेंस-थ्रिलर है और मां के रोल को इस फिल्म की लीड बनाया गया है जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है.
#MOMTrailer is out now! @Nawazuddin_S @raviudyawar @arrahman @ZeeStudios_ @MOMTheMovie https://t.co/MqNxkp7FI2
— SRIDEVI BONEY KAPOOR (@SrideviBKapoor) June 3, 2017
फिल्म 'इंग्लिश-विंग्लिश' में अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाली श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' 7 जुलाई को रिलीज हो रही है. 'मॉम' की स्टोरी एक मां के कॉन्फिलिक्ट की कहानी है. ट्रेलर में एक्टर नवाज का लुक काफी अलग और दिलचस्प लग रहा है. इसी के साथ अक्षय खन्ना भी मजबूत रोल प्ले करते दिख रहे हैं. जी स्टूडियो की इस फिल्म के डायरेक्टर हैं रवि उद्यावर, मॉम इनकी पहली फिल्म है.
श्रीदेवी ने पूरी की 'मॉम' की शूटिंग
क्राइस बेस्ड स्टोरी 'मॉम' सौतेली मां का अपनी बेटी के साथ संघर्ष की कहानी है. अक्षय खन्ना भी इस फिल्म में निगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में श्रीदेवी के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे. 'मॉम' को श्रीदेवी के पति बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली और जॉर्जिया की लोकेशन पर की गई है.
'इंग्लिश-विंग्लिश' के बाद 'मॉम' बनी श्रीदेवी
आपको बता दें कि रवि उदयवार के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी.