बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' का टीजर ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसमें वो काफी दमदार अवतार में नजर आ रही हैं. दूसरी तरफ एक्ट्रेस रवीना टंडन की फिल्म 'मातृ' का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों फिल्मों का टकराव बॉक्स ऑफिस पर होगा. लेकिन इससे पहले ही दोनों फिल्मों के ट्रेलर को लाखों लोग देख चुके हैं.
हाल में श्रीदेवी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर टीजर ट्रेलर की एक फोटो शेयर की है जिसमें ये लिखा है कि 8 मिलियन व्यूज इसका मतलब ये है कि इस टीजर को लगभग 80 लाख लोग देख चुके हैं.
#MOMTeaser. 8 Million views! pic.twitter.com/1cCMU1rPnS
— SRIDEVI BONEY KAPOOR (@SrideviBKapoor) April 4, 2017
वहीं दूसरी तरफ रवीना ने भी अपने ट्रेलर के व्यूज शेयर किए हैं जिनका आंकड़ा 6 मिलियन यानि कि लगभग 60 लाख व्यूज बताया है.
रवीना ने कहा, मेरी फिल्म का मकसद पैसे कमाना नहीं
This #Maatr has begun to make her mark! With tremendous love & support, #MaatrTrailer has crossed #6MillionViews. pic.twitter.com/VXsr34Dxsh
— Maatr The Film (@MaatrTheFilm) April 3, 2017
दोनों ही ट्रेलर देखकर इनकी स्टोरी लाइन का कुछ-कुछ आइडिया लग जाता है कि इनकी स्टोरी एक मां के ईदगिर्द घूम रही है. श्रीदेवी की 'मॉम' की स्टोरी एक मां के कॉन्फिलिक्ट की कहानी है. अक्षय खन्ना इस फिल्म में निगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में श्रीदेवी के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे. जी स्टूडियो की इस फिल्म के डायरेक्टर हैं रवि उद्यावर, मॉम इनकी पहली फिल्म है. मॉम 14 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
रवीना टंडन की लाइफ की 23 PHOTOS
वहीं दूसरी तरफ रवीना की यह फिल्म महिलाओं के हक और उनके शोषण के खिलाफ पावरफुल लोगों से लड़ने की कहानी है. फिल्म 'मातृ' 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है.
'इंग्लिश-विंग्लिश' के बाद 'मॉम' बनी श्रीदेवी
अभी से सोशल मीडिया पर इन दोनों फिल्मों का टकराव शुरू हो गया है. देखना ये है कि मां के टॉपिक पर बनी इन फिल्मों में से कौन बॉक्स ऑफिस पर मारेगा बाजी.