scorecardresearch
 

सुष्मिता ने शेयर की बॉयफ्रेंड की खास फोटो, लिखा रोमांटिक पोस्ट

सुष्मिता ने अपने बॉयफ्रेंड की एक और फोटो, सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें वे काउच पर बैठे नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
सुष्मिता सेन (इंडिया टुडे)
सुष्मिता सेन (इंडिया टुडे)

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों मॉडल रोहमन शॉल के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर वे रोहमन के साथ फोटोज भी शेयर करती रहती हैं. दोनों का प्यार चरम पर है और सुष्मिता इसे किसी से भी नहीं छिपा रही हैं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड की एक फोटो शेयर की है जिसमें वे काउच पर बैठे नजर आ रहे हैं.

पिछले कुछ समय से सुष्मिता और रोहमन की चर्चा हर तरफ हो रही है. सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर एक ताजा फोटो शेयर की और लिखा- ''जब हम अपने भूतकाल और भविष्य को छोड़ देते हैं तो वर्तमान सामने होता है. मैं देख रही हूं कि तुम मुझे देख रहे हो.''

View this post on Instagram

“When we close the past & the future, the present unfolds” ❤️ I see you see me @rohmanshawl 💋picture courtesy #yourstruly 😉 #sharing #love #life #jaanmeri 💃🏻💃🏻💃🏻 mmuuuaaah!!!

Advertisement

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

कुछ दिन पहले सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की थी और प्यार भरा कैप्शन लिखा था. इससे पहले पिछले दिनों सुष्मिता के बर्थडे पर रोहमन ने एक खास तस्वीर शेयर करते हुए अपने प्यार का इजहार किया था.

मालूम हो कि सुष्मिता ने इस साल की दिवाली भी बॉयफ्रेंड रोहमन के साथ ही मनाई थी. तस्वीरों से साफ़ है कि बॉयफ्रेंड के साथ सुष्मिता मजबूत रिलेशनशिप में हैं. फिल्मों की बात करें तो, सुष्मिता ने अपने बॉलीवुड करियर के दौरान नायक, समय, मैं हूं ना, बीवी नंबर 1, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता और फिजा जैसी फिल्मों में काम किया.

Advertisement
Advertisement