'बेबी', 'चश्मेबद्दूर' जैसी हिंदी फिल्मों और 'आदुकलम' और 'वस्तदु ना राजू' जैसी तेलुगू फिल्मों की एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने बॉलीवुड में तीन साल काम करने के बाद अब मुंबई में चार बेडरूम का एक फ्लैट खरीदा है.
तापसी ने कहा, 'मैंने हमेशा से सोचा था कि मैं मुंबई में तभी घर खरीदूंगी, जब मुझे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सफलता मिलेगी. यह एक बड़ा इंवेस्टमेंट है, इसलिए अगर यहां मेरे लिए चीजें सही नहीं होतीं, तो मैं कोई रिस्क नहीं लेना चाहती.'
तापसी ने बताया, 'मुझे सब कुछ उम्मीद से बढ़कर मिला. मैं रिस्पॉन्स से और खासतौर पर यहां मुझे जैसी फिल्में मिल रही हैं, उनसे खुश हूं. इसलिए इस महंगे शहर में अपना घर खरीदना मेरे लिए सही है. मुझे उम्मीद है कि मेरा नया घर मेरे लिए लकी होगा.' तापसी इन दिनों अनिरुद्ध राय चौधरी निर्देशित 'पिंक' और फिल्म 'गाजी' की शूटिंग में व्यस्त हैं.