एक्ट्रेस विद्या बालन को पाकिस्तानी सीरियल काफी पसंद है और उनका कहना है कि इन सीरियल्स की कहानी, मेकअप और एक्टिंग बेहतरीन होती हैं. विद्या ने इन सीरियल्स में काम करने वाली महिला कलाकारों की तारीफ करते हुए कहा कि अपनी आकर्षक छवि से वे अपनी एक्टिंग के दम पर किरदार में जान डाल देती हैं.
विद्या ने शनिवार को ट्विटर पर ये बात शेयर की.
Im liking my new habit of watching Zindagi channel on d mornings after my night shoots,d latest reason for my masrufeeyat🙂.Kankar is ace!
— vidya balan (@vidya_balan) April 30, 2016
विद्या ने ट्वीट किया, 'मैं शाम की शूट के बाद सुबह के वक्त जिंदगी चैनल देखने की अपनी नई आदत को पसंद कर रही हूं. मैं 'कंकड़', 'मेरे हरजाई' और 'एक मोहब्बत' की दीवानी हो गई हूं. इनके लेखन, मेकअप और अभिनय बेहतरीन हैं.'
Im hooked to Kankar,Mere Harjai and Ek Mohabbat ke baad...The writing,production values,make-up and performances are just par excellence.
— vidya balan (@vidya_balan) April 30, 2016
फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'तीन' और 'कहानी 2' की शूटिंग में व्यस्त विद्या ने कहा, 'अच्छी क्वालिटी वाले सीरियल्स को देखकर अच्छा लग रहा है. मुझे विशेषकर महिला कलाकार पसंद आ रही हैं. सुंदर और आकर्षक.' बता दें कि 'जिंदगी' चैनल एक हिंदी चैनल है, जिसमें पाकिस्तान और दूसरे देशों के धारावाहिकों को भारत में दिखाया जाता है.