scorecardresearch
 

बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस ने की अपने से बड़े उम्र के मर्दों से शादी

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तमाम ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनको 'बड़े अच्छे लगते हैं'. जी हां ये ऐसी दुनिया है जहां प्यार में दीवानगी देखी जाती है. और प्यार की इस रेस में आपकी चहेती हीरोइनें किसी से कम नहीं हैं. यहां शादी करने के लिए कोई स्टेटस नहीं देखता, पैसा नहीं देखता, जाति और मजहब नहीं देखता.

Advertisement
X

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तमाम ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनको 'बड़े अच्छे लगते हैं'. जी हां ये ऐसी दुनिया है जहां प्यार में दीवानगी देखी जाती है. और प्यार की इस रेस में आपकी चहेती हीरोइनें किसी से कम नहीं हैं. यहां शादी करने के लिए कोई स्टेटस नहीं देखता, पैसा नहीं देखता, जाति और मजहब नहीं देखता. देखी जाती है तो उम्र. एक से बढ़कर एक हसीनाएं हैं जिनके लिए लोग मर मिटने को तैयार रहते हैं. लेकिन ये हसीनाएं दीवानी हैं अपने से बड़े उम्र के मर्दों की. अपने से काफी बड़ी उम्र के लड़के से शादी करने का ट्रेंड कोई आज का नहीं है.

Advertisement

अब दिलीप कुमार और सायरा बानो की जोड़ी ही ले लीजिए. हममें से ही कई लोगों के पिता जी सायरा बानो के दीवाने रहे होंगे. लेकिन 1966 में 22 साल की इस हसीन अदाकारा ने जब शादी की तो दिलीप साहब की उम्र 44 साल थी. अब समझ ये नहीं आता के अपने से 22 साल बड़े इंसान से कोई भला कैसे शादी कर सकता है. इतनी उम्र का ये फासला तो शायद हमारे और हमारी मां के बीच होगा.

बोनी कपूर साहब भी श्रीदेवी से 8 साल बड़े हैं. पहले से 2 बच्चों के बाप थे. ऊपर से अफवाह थी कि 1996 में जब बोनी कपूर ने श्रीदेवी से शादी की तब उनके श्रीदेवी उनके बच्चे की मां भी बनने वाली थी. उफ्फ, ये कैलकुलेशन तो कुछ ज्यादा ही पेचीदा निकला.

Advertisement

श्रीदेवी से पहले की एक और हिट जोड़ी थी धर्मेंद और हेमा मालिनी की. शोले के सेट पर हेमा से जब प्यार हुआ तब धर्म पाजी पहले से शादीशुदा थे. उसके वावजूद हेमा जी ने अपने से 13 साल बड़े धर्म पाजी को अपना दिल दे दिया. ऊपर वाला ही जानता है तब इस ड्रीम गर्ल के चक्कर में कितने दिल टूटे थे.

अपने मुन्ना भाई भी इस रेस में काफी आगे निकले. जी हां, मान्यता दत्त शादी से पहले करीब 9 साल से संजय दत्त को जानती थी, तो जाहिर है उन्हें ये भी पता होगा कि संजय उनसे 19 साल बड़े हैं. फिर भी बेझि‍झक शादी कर ली.

आज के जमाने के एक्टर की लिस्ट में सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी तो वाकई सुपरहिट रही. करीना कपूर सैफ अली खान से 11 साल छोटी हैं. लेकिन सैफ ने अपने हाथ पर करीना का नाम क्या गुदवाया, करीना तो प्यार में पागल ही हो गई.

ऐसा ही हाल कुछ आमिर खान और किरन रॉय की जोड़ी का भी है, जहां आमिर किरण से 9 साल बड़े हैं. अभी हाल ही में पापा बनें रितेश देशमुख को कैसे भूल सकते हैं. जेनेलिया ने भी अपने से 9 साल बड़े रितेश से फरवरी 2012 में शादी कर ही ली. वो तो शुक्र है कि अपने सल्लू भाई ने शादी का आइडिया ड्रॉप कर दिया. वरना अगर उनका और कटरीना का मामला फिट हो जाता तो यहां भी 19 साल का फासला आ जाता.

Advertisement

लेकिन जो भी हो, सोचने वाली बात ये है कि उम्र के इतने फासलों के बावजूद ये जोड़ियां खुशी-खुशी साथ जिंदगी बिता रही हैं. 'एज गैप' को लेकर कोई झगड़े भी न‍हीं. मतलब साफ है मामू, अगर आपकी एज भी शादी की हो गई है और घरवाले लड़की ढूंढ रहे हैं, तो उनके जरा सब्र करने को बोलो, तुम्हें भी कोई कम उम्र की हसीना जरूर मिलेगी. वाकई आजकल सभी हसीनाओं को 'बड़े अच्छे लगते हैं'.

Advertisement
Advertisement