दिनभर की बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.
तीन दिन तक लीलावती अस्पताल में रहेंगे दिलीप कुमार, सीने में इंफेक्शन की थी शिकायतबॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार की तबियत बिगड़ने की खबर है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिलीप कुमार के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से उनके मौजूदा हेल्थ की जानकारी दी गई है. इस बीच दिलीप कुमार के फैमिली डॉक्टर ने भी आज तक से बातचीत में एक्टर के हेल्थ की जानकारी दी है.
KBC 10: ठेला चलाकर बेटी को बनाया टीचर, अमिताभ ने पिता को किया सलाम
कौन बनेगा करोड़पति के 10वें सीजन की शुरुआत 3 सितंबर से हो चुकी है. हर बार की तरह इस बार भी शो में नए प्रतियोगी दिलचस्प कहानियां और प्रेरणा देने वाले किस्सों के साथ मौजूद हैं. शो में तीसरे दिन (5 सितंबर) हॉट सीट पर एक ऐसी कंटेस्टेंट बैठेगी, जिसके संघर्ष की कहानी सुनकर कोई भी भावुक हो सकता है.
बिग बॉस के लिए कटरीना की बड़ी डिमांड, मांगी सलमान जितनी फीस
बिग बॉस सीजन 12 के लॉन्च इवेंट के दौरान सलमान खान ने खुलकर सवालों के जवाब दिए. उन्होंने खुलासा किया कि कटरीना कैफ ने शो को को-होस्ट करने के लिए उनके सामने एक शर्त रखी थी.
मराठी एक्ट्रेस शुभांगी जोशी का निधन, 18 साल पहले शुरू हुआ था करियर
मराठी एक्ट्रेस शुभांगी जोशी का बुधवार को निधन हो गया. वो 72 साल की थी. 18 साल पहले "अभलमाया" शो से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई थी.
शुभांगी आख़िरी बार मराठी टीवी शो "कुंकू टिकली आणि टैटू" में नजर आई थीं. बुजुर्ग एक्ट्रेस की बहू सरिता जोशी ने बताया- शनिवार को शुभांगी को ब्रेन स्ट्रोक की दिक्कत का सामना करना पड़ा. इस वजह से उनके शरीर का बाया हिस्सा पैरालाइज्ड हो गया. इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, पर उन्हें बचाया नहीं जा सका.
Happy Teachers' Day: सेलेब्स ने इस खास अंदाज में दी बधाई
टीचर्स डे (5 सितंबर) एक ऐसा दिन जब अपने टीचर को सिखाए गए सबक के लिए लोग आभार प्रकट करते हैं. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने अपने टीचर्स को इस खास दिन पर बधाई देकर स्पेशल मैसेज साझा किए. बॉलीवुड स्टार किड में सारा अली खान ने अपने डायरेक्टर्स को शुक्रिया कहा. वहीं, डिम्पल गर्ल प्रीति जिंटा ने अपनी मां को टीचर्स डे की बधाई दी. यहां देखें सेलेब्स की टीचर्स डे स्पेशल बधाई पोस्ट.