इन दिनों कबड्डी का नशा बॉलीवुड के सितारों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. जहां बॉलीवुड के सितारे कबड्डी की टीमें खरीद रहे हैं, वहीं फिल्मों में भी कबड्डी को जगह मिलने लगी है. अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म तेवर के लिए हाल ही में मुंबई के एक स्टूडियो में कबड्डी का सीन शूट किया जा रहा है.
प्रोड्यूसर संजय कपूर की फिल्म के इस सीन के लिए काफी तैयारियां की गई थीं, वैसे भी यह पहला मौका होगा जब किसी फिल्म कबड्डी का सीन रात के समय का दिखाया जाएगा. इस सीन को हफ्ते भर में शूट कर लिया जाएगा. माना जा रहा है कि इस तरह से यह भारतीय गेम एक बार फिर से लाइमलाइट में आ सकेगा.
अर्जुन ने इसके लिए अच्छी खासी तैयारियां की थीं. वे कबड्डी के कई खिलाड़ियों से मिले थे और उन्होंने उनसे गेम की बारिकियां भी सीखी थीं. इसके अलावा शूटिंग के लिए जरूरी बॉडी लैंग्वेज को भी अपनाया.
संजय कपूर कहते हैं, “लंबे समय से कबड्डी का खेल सिल्वर स्क्रीन से नदारद था और अब हमारा उद्देश्य इसे फिर से लाइमलाइट में लाना और जनता से जोड़ना है.”