scorecardresearch
 

2017 में होगी कंगना की शादी!

हॉट एंड हैपेनिंग कंगना क्या शादी करने वाली हैं. कब होगी कंगना की शादी और किससे. आप भी जानिये...

Advertisement
X
Kangana Ranaut
Kangana Ranaut

Advertisement

साल 2016 जहां कुछ बॉलीवुड एक्टर्स के लिए खुशियों भरा रहा, वहीं कुछ का नाता विवादों से जुड़ा रहा. कंगना रनोत और रितिक रौशन के रिलेशनशिप को लेकर हुए विवादों को लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया.

पर नये साल के आते-आते ऐसा लग रहा है कि इन सारे विवादों को दरकिनार कर कंगना ने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला ले लिया है. तभी तो साल 2017 में कंगना के शादी के चर्चे होने लगे हैं.

खबर है कि कंगना साल 2017 में शादी के बंधन में बंध सकती हैं. वीएच1 के एक एपि‍सोड में कंगना ने अपने प्यार और रिश्तों के बारे में बात की और कहा कि उन्हें मुसीबतों में फंसने की बुरी आदत है और फिर भी वो अपनी गलतियों से कभी कुछ सीखने की कोशिश नहीं करतीं.

Advertisement

कंगना ने सिमी ग्रेवाल के चैट शो पर यह माना था कि साल 2012 में ब्रिटेन के एक डॉक्टर और वैज्ञानिक निकोलस लैफर्टी को वो डेट कर रही थीं, पर लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप होने की वजह से उनका रिश्ता टूट गया था. कंगना का राज-2 के हीरो अध्ययन सुमन और आदित्य पंचोली के साथ भी नाम जोड़ा जाता रहा है.

मिड डे में प्रकाशित एक खबर के अनुसार कंगना से जब यह पूछा गया कि आने वाले साल में वो क्या नया कर रही हैं, तो कंगना ने कहा कि वो शादी कर रही. किससे, इस सवाल को कंगना मुस्कुराकर टाल गईं. कंगना की मुस्कुराहट एक और नये अफेयर की सुगबुगाहट का संकेत दे रही है. अब ये तो कंगना ही क्लीयर कर पाएंगी कि वो 2017 में किससे शादी करने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement