बिग बॉस सीजन 14 के लिए कितनी फीस ले रहे हैं सलमान खान? दिनभर मनोरंजन जगत में क्या कुछ रहा खास? जानने के लिए पढ़िए आज तक का ये खास फिल्म रैप.
सुशांत केस: सुप्रीम कोर्ट में CBI का जवाब- केस को मुंबई ट्रांसफर करने का सवाल ही नहीं
सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई. बिहार सरकार और रिया ने लिखित दलील सुप्रीम कोर्ट में जमा कर दी है. रिया चक्रवर्ती की याचिका (पटना में दर्ज केस मुंबई ट्रांसफर करने) पर सुप्रीम कोर्ट फैसला लेगा. साथ ही सुप्रीम कोर्ट इस बात का फैसला करेगा कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच मुंबई पुलिस करेगी या फिर सीबीआई.
संजय दत्त से मिले रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, तबीयत का लिया हालचाल
एक्टर संजय दत्त की तबीयत ठीक नहीं है. उन्हें लंग कैंसर है, जो कि तीसरे स्टेज पर है. बीती रात एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट संजय के घर पहुंचे. दोनों को संजय के घर पर स्पॉट किया गया. रणबीर और आलिया संजय के साथ स्पेशल रिलेशन शेयर करते हैं. ऐसे में जब संजय दत्त की तबीयत ठीक नहीं है तो रणबीर और आलिया उनके पास पहुंचे.
बिग बॉस 14: कितनी फीस ले रहे सलमान? 1 एपिसोड के मांगे इतने करोड़
सलमान खान एक बार फिर बिग बॉस का 14वां सीजन होस्ट करने जा रहे हैं. वे पिछले 10 सालों से ये शो होस्ट कर रहे हैं. ये उनका 11वां सीजन होगा. सलमान खान को बिग बॉस की जान कहना गलत नहीं होगा. कई लोग तो सलमान खान की वजह से ही बिग बॉस देखते हैं. शो की धमाकेदार टीआरपी के पीछे सलमान खान फैक्टर भी अहम हैं.
राजामौली और उनका परिवार हुआ कोरोना निगेटिव, 2 हफ्तों तक रहे होम क्वारनटीन
बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली के फैंस के लिए गुडन्यूज है. दो हफ्तों तक क्वारनटीन में रहने के बाद अब वे कोरोना वायरस निगेटिव पाए गए हैं. उनके साथ उनका परिवार भी कोविड 19 निगेटिव निकला है. राजामौली ने ट्वीट कर ये जानकारी शेयर की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा- क्वारनटीन के दो हफ्तों को पूरा कर लिया है. कोई लक्षण नहीं हैं. टेस्ट किया तो पाया कि हम सभी कोरोना निगेटिव हैं.
पाकिस्तानी गाने की धुन चुराकर बना सड़क 2 का गाना, संगीतकार का दावा
पाकिस्तानी म्यूजिक प्रोड्यूसर शहजन सलीम (Shezan Saleem) का दावा है कि फिल्म सड़क 2 के ट्रेलर में जो गाना इश्क कमाल दिखाया गया है वो उनके कंपोजिशन जो कि 2011 में बनाया गया था उसके मिलता जुलता है. उन्होंने ट्वीट शेयर करते हुए दोनों गाने के बीच की समानता को प्वॉइन्ट किया है. उन्होंने ट्वीट में फॉक्स स्टार को टैग भी किया है.