scorecardresearch
 

Film Wrap: दीप‍िका-रणवीर वेड‍िंग डेट फाइनल, शो से OUT अनु मल‍िक

बॉलीवुड से लेकर टेलीव‍िजन तक, इन खबरों ने मचाई हलचल. पढ़ें लेटेस्ट न्यूज.

Advertisement
X
अनु मल‍िक-दीप‍िका
अनु मल‍िक-दीप‍िका

Advertisement

बॉलीवुड से लेकर टेलीव‍िजन तक, इन खबरों ने मचाई हलचल. पढ़ें लेटेस्ट न्यूज.

दीप‍िका-रणवीर ने किया शादी की डेट का ऐलान, 14 नवंबर को बैंड-बाजा-बारात

रणवीर सिंह-दीप‍िका पादुकोण की शादी का इंतजार लंबे वक्त से फैंस कर रहे थे. आख‍िरकार ये इंतजार खत्म हो गया है. दोनों स्टार्स की शादी के कार्ड छप गए हैं. दीप‍िका पादुकोण ने शादी के कार्ड को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए यह बताया कि रणवीर संग वो 14 नंवबर को 7 फेरे लेने जा रही हैं.

#MeToo में घिरे अनु मलिक पर गिरी गाज, इंडियन आइडल शो से सोनी ने किया बाहर

#MeToo मूवमेंट के लपेटे में अब संगीतकार अनु मलिक भी आ गए हैं. यौन उत्पीड़न का आरोप लगने पर सोनी चैनल ने उन्हें इंडियन आइडल 10 से बाहर करने का फैसला लिया है. अनु मलिक इस सीजन में अब इंडियन आइडल का हिस्सा नहीं होंगे. महिलाओं द्वारा मलिक पर लगाए गए आरोपों के बाद इंडियन आइडल सीजन 5 की असिस्टेंट डायरेक्टर रहीं डेनिका डिसूजा ने हाल ही में कहा था कि वह ऐसी 2 महिलाओं को जानती हैं जिनसे साथ अनु मलिक ने गलत हरकत की थी

Advertisement

देह व्यापार में फंसी 6 साल की बच्ची, दास्तां सुन दंग हुए अमिताभ

कौन बनेगा करोड़पत‍ि में हर हफ्ते देश के वो चुन‍िंदा कर्मवीर आते हैं, ज‍िनकी बहादुरी को केबीसी का मंच सैल्यूट करता है. एक ऐसा ही कर्मवीर पहुंचा बीते शुक्रवार केबीसी के मंच पर,  ज‍िनसे मिलकर अमिताभ बच्चन को कहना पड़ गया, "आपको द‍िल से सलाम करते हैं हम सभी." अमिताभ बच्चन ने उनका परिचय देते हुए कहा, "केबीसी के मंच आने जा रहा है वो मसीहा, जो बच्चियों को देह व्यापार से बचाता है." केबीसी के मंच पर पहुंचे गुड़िया संस्था के डायरेक्टर अजीत सिंह, ज‍िन्होंने देह व्यापार को रोकने का जिम्मा उठाया है. इस सराहनीय काम के लिए उन्हें राष्ट्रपत‍ि सम्मान समेत कई बड़े-बड़े अवॉर्ड से देश-दुन‍िया में नवाजा गया है. इसके लिए उन्होंने कई बार जान की बाजी भी लगाई है. लेकिन अपने मजबूर इरादों से उन्होंने और उनकी पत्नी सांत्वना दोनों ने हर मुश्‍किल को पीछे छोड़ द‍िया.

Box Office: तीन दिन में 'बधाई हो' का कलेक्शन 30 करोड़ के पार

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. महज 3 दिन में फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 30 करोड़ रुपये के पार हो गया है. मेकर्स ने आखिरी वक्त पर फिल्म की रिलीज डेट बदलकर मास्टर स्ट्रोक लगा दिया था इससे फिल्म को 4 दिन लंबा वीकेंड मिल गया. बाकी का काम फिल्म के कंटेंट और माउथ पब्लिसिटी ने कर दिया. फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ 29 लाख रुपये की कमाई की थी और दूसरे दिन इसने 11 करोड़ 67 लाख रुपये का बिजनेस किया. तीसरे दिन यानि शनिवार को फिल्म ने 12 करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई की और इस तरह फिल्म का अब तक का कुल बिजनेस 31 करोड़ 46 लाख रुपये हो चुका है.

Advertisement

#MeToo: साउथ इंडियन स्टार पर लगा आरोप- मेरी पीठ पर हाथ फिराया

दक्षिण भारतीय फिल्मों की स्टार श्रुति हरिहरन ने अपना #MeToo मोमेंट सोशल मीडिया पर साझा किया है. उन्होंने एक फिल्म की शूटिंग से पहले एक्टर अर्जुन सरजा पर गलत ढंग से छूने और आपत्तिजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इस फिल्म में अर्जुन और श्रुति ने साथ में काम किया था. एक्ट्रेस ने ट्विटर पर 4 पन्नों का लेटर साझा किया है जिसमें उन्होंने पूरी दास्तां विस्तार से बताई है. एक्ट्रेस ने बताया कि शूटिंग से पहले रिहर्सल के दौरान एक्टर ने उन्हें गले गलाया और उनकी पीठ पर ऊपर से नीचे तक गलत तरीके से हाथ फिराया. एक्ट्रेस ने बताया कि यह सब बिना उनकी सहमति के किया गया. एक्ट्रेस ने लिखा, "मैं हैरान थी. मैं अपने अभिनय में हकीकत को पर्दे पर उतारना चाहती हूं, लेकिन यह मुझे पूरी तरह गलत महसूस हुआ. मुझे उनकी हरकत बहुत घटिया लगी और बहुत गुस्सा आया क्योंकि मैं नहीं समझ पा रही थी कि उस वक्त उनसे क्या कहूं."

अरबाज खान ने गर्लफ्रेंड जॉर्जिया संग मनाई नवरात्रि, PHOTOS वायरल

बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर अरबाज खान के लिए ये नवरात्रि स्पेशल रही. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ गुजरात के गांधीधाम में त्योहार मनाया. अरबाज और जॉर्जिया दोनों ने समारोह के दौरान की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इस मौके पर दोनों ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement