scorecardresearch
 

फेयरनेस क्रीम के प्रचार के लिए सर्जरी के जरिए काजोल ने पाया गोरापन!

फिल्मी दुनिया की स्टार मॉम काजोल अब और ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं. अपने इस नए अवतार में काजोल एक फेयरनेस क्रीम का प्रचार करती दिखाई देंगी.

Advertisement
X
फिल्म अभिनेत्री काजोल
फिल्म अभिनेत्री काजोल

फिल्मी दुनिया की स्टार मॉम काजोल अब और ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं. अपने इस नए अवतार में काजोल एक फेयरनेस क्रीम का प्रचार करती दिखाई देंगी.

Advertisement

सांवली सलोनी सी काजोल हाल ही में एक इवेंट के दौरान बहुत ही फेयर लग रही थीं. खबर है कि इस सुंदरता को पाने के लिए काजोल ने स्कीन की मेलेनीन सर्जरी कराई है.

(एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची काजोल)

खबरों के मुताबिक काजोल मॉइटी राजू रियो कॉलिंग के ट्रेलर की लॉचिंग इवेंट पर पहुंची थीं. उनकी रंगत में दिख रहा निखार बहुत ज्यादा था और येलो टॉप में कॉजोल गजब ढा रही थीं.

Advertisement
Advertisement