फिल्मी दुनिया की स्टार मॉम काजोल अब और ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं. अपने इस नए अवतार में काजोल एक फेयरनेस क्रीम का प्रचार करती दिखाई देंगी.
सांवली सलोनी सी काजोल हाल ही में एक इवेंट के दौरान बहुत ही फेयर लग रही थीं. खबर है कि इस सुंदरता को पाने के लिए काजोल ने स्कीन की मेलेनीन सर्जरी कराई है.
(एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची काजोल)
खबरों के मुताबिक काजोल मॉइटी राजू रियो कॉलिंग के ट्रेलर की लॉचिंग इवेंट पर पहुंची थीं. उनकी रंगत में दिख रहा निखार बहुत ज्यादा था और येलो टॉप में कॉजोल गजब ढा रही थीं.