अर्जुन कपूर, संजय दत्त, कृति सेनन स्टारर फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया है. ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. ट्रेलर की शुरुआत में कृति सेनन कहती हैं- मराठा, हिंदोस्तान के वो योद्धा, जिनके लिए उनका धर्म और कर्म उनकी वीरता है. फिल्म के लिए ग्रैंड सेट्स तैयार किए गए हैं. ट्रेलर में अर्जुन कपूर और कृति सेनन की केमिस्ट्री भी देखने को मिल रही है.
पानीपत ट्रेलर रिलीज: जिस युद्ध ने बदला था इतिहास, पर्दे पर पहली बार
हिंदी सिनेमा की बेशुमार फिल्मों में विलेन की जबरदस्त भूमिका निभा चुके दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी के पोते बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है. पेन मूवीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए गए इस ट्रेलर वीडियो में वर्धन एक साइको लवर के किरदार में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर की शुरुआत होती है एक लॉकअप वाले सीन से.
ये साली आशिकी ट्रेलर: शॉकिग लव स्टोरी के साथ अमरीश पुरी के पोते का डेब्यू
अजय देवगन और काजोल अपने बच्चे न्यासा और युग को ग्लैमरस दुनिया की चकाचौंध और पैपराजी से दूर रखते हैं. हाल ही में अजय देवगन अजमेर शरीफ दरगाह गए. यहां अजय के साथ उनके बेटे युग भी थे. यहां अजय देवगन और उनके बेटे को भीड़ ने घेर लिया. अजमेर शरीफ का ये वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.
Video: बेटे युग संग अजमेर शरीफ पहुंचे अजय देवगन, फैंस ने घेरा, हुए परेशान
सनी सिंह की फिल्म उजड़ा चमन के मेकर्स ने आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला पर से कंटेंट चुराने के केस को वापस ले लिया है. लेकिन अब आयुष्मान की फिल्म बाला एक नए झमेले में फंस गई है. IANS की खबर के मुताबिक, फिल्मकार कमल कांत चंद्रा का कहना है कि फिल्म बाला की स्क्रिप्ट को उनकी बायोपिक से उठाया गया है.
रिलीज से पहले नए झमेले में बाला, आयुष्मान पर लगा कंटेंट चुराने का आरोप
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म बाला रिलीज होने में सिर्फ दो दिन बचे हैं. फिल्म बाला अपनी कहानी को लेकर विवादों में फंस चुकी है. फिल्म उजड़ा चमन के निर्माताओं ने कहानी कॉपी करने का आरोप लगाया था. अब रिलीज नजदीक है तो आयुष्मान फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. एक इंटव्यू के दौरान आयुष्मान ने बताया कि अगर वह रीयल लाइफ में गंजे हो जाते हैं तो क्या करेंगे?
रीयल लाइफ में गंजे होने पर क्या करेंगे आयुष्मान? जवाब सुनकर हो जाएंगे इंप्रेस