दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड और जर्मन मॉडल जल्द ही बॉलीवुड की फिल्मों में ठुमके लगाते हुए नजर आ सकती हैं.
अंग्रेजी अखबार मिड डे की खबर के मुताबिक रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड इरिना हाल ही में एक फैशन शो के लिए मुंबई आईं हुईं थीं और इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड के कुछ लोगों से मुलाकात भी की. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वो हिंदी फिल्मों में काम करन चाहती हैं.
आपको बता दें कि जर्मन ब्यूटी इरिना एक इंटरनेशनल मॉडल हैं और करीब तीन सालों से वो क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ रिलेशनशिप में हैं. इरिना हॉलीवुड फिल्म हरक्यूलिस' में काम कर चुकी हैं और कई अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं के कवर पेज पर भी नजर आ चुकी हैं.
बताया जा रहा है कि अपनी भारत यात्रा के दौरान इरिना ने कहा था कि उन्हें बॉलीवुड फिल्में अच्छी लगती हैं और उन्होंने 'स्लमडॉग मिलेनियर' पांच बार देखी है. उन्होंने फैशन फोटोग्राफर अतुल कसबेकर से भी मुलाकात की थी. अतुल के मुताबिक, 'उनसे बात करना अच्छा लगा. हमने करीब 10 मिनट तक बातचीत की.'
बहरहाल, हम तो यही कहेंगे कि बॉलीवुड फिल्मों ने हमेशा ही विदेशी मेहमानों का खुलकर स्वागत किया है और उम्मीद है कि दर्शक इरिना को भी हाथोंहाथ लेंगे.