scorecardresearch
 

ICU में लता मंगेशकर, हेमा मालिनी-शबाना आजमी ने की सलामती की दुआएं

खबर है कि बॉलीवुड सिंगर लता मंगेशकर की तबीयत खराब होने की वजह से उन्‍हें सोमवार अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक लता पहले से बेहतर हैं. एक्‍ट्रेस हेमा मालिनी ने ट्वीट कर लता के तबीयत के बारे में बताया है.

Advertisement
X
लता मंगेशकर (फाइल फोटो)
लता मंगेशकर (फाइल फोटो)

Advertisement

खबर है कि बॉलीवुड सिंगर लता मंगेशकर की तबीयत खराब होने की वजह से उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक लता की कंडीशन पहले से बेहतर है. हेमा मालिनी ने कुछ घंटों पहले ट्वीट कर लता के कंडीशन के बारे में बताया है.

हेमा मालिनी ने ट्वीट पर लिखा, 'लता जी के लिए प्रार्थना करें जो कि अभी हाॅस्‍प‍िटल में एडमिट हैं और कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी हालत बहुत क्रिट‍िकल है. भगवान उन्‍हें इस हालत से निकलने में मदद करें और वे दोबारा हमारे बीच वापस आ जाएं. पूरा देश भारत रत्‍न और भारत की कोकिला लता जी के लिए प्रार्थना कर रहा है'.

एक्‍ट्रेस शबाना आजमी ने भी ट्वीट कर लता के जल्‍द अच्‍छे होने की दुआ की है. उन्‍होंने लिखा, 'आदाब और हजारों दुआएं कि आप फौरन अच्‍छी होकर घर वापस आ जाएं'.

Advertisement

बता दें कि लता मंगेशकर को सोमवार यान‍ि 11 नवंबर को सांस संबंधित शिकायत के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्‍पताल में भर्ती होने की खबर सुनते ही लोग सोशल मीडिया पर उनकी सलामती की दुआ करने लगे.

एक्ट्रेस पूनम ढ‍िल्लन ने ट्वीट करके उनके सेहतमंद होने की दुआ की.

इस साल मनाया है 90वां जन्‍मदिन-

पिछले दिनों उन्‍होंने सोशल मीडिया पर फिल्‍म पानीपत में पद्मिनी कोल्‍हापुरी के पोस्‍टर को शेयर किया था. साथ ही लिखा था कि उनकी भांजी पद्मिनी कोल्‍हापुरी एक बहुत अच्‍छी एक्‍ट्रेस हैं. उन्‍होंने ट्विटर पर पद्मिनी को फिल्म पानीपत में उनके रोल के लिए शुभकामनाएं दी थीं. बता दें कि 28 सितंबर को लता मंगेशकर 90 साल की हो गई हैं.

Advertisement
Advertisement