scorecardresearch
 

एक झटके में इतने कम हो गए अमिताभ, शाहरुख और सलमान के फॉलोअर्स

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के टि्वटर फॉलोअर्स की संख्या में एक बार फिर अचानक गिरावट आ गई है.

Advertisement
X
सलमान, अमिताभ, शाहरुख
सलमान, अमिताभ, शाहरुख

Advertisement

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के टि्वटर फॉलोअर्स की संख्या में एक बार फिर अचानक गिरावट आ गई है. ऐसा नहीं कि उनका स्टारडम कम हुआ है, बल्क‍ि ऐसा टि्वटर के सफाई अभियान के तहत हुआ है.

जानकारी के अनुसार, अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर 4,24,000 शाहरुख खान के 3,62,141 तथा सलमान खान के 3,40,884 फॉलोवर कम हुए हैं. दरअसल, ट्विटर ने डिएक्ट‍िव और लॉक्ड खातों को बंद कर दिया है. इस कारण से इन सेलेब्स के खातों में लाखों फॉलोअर्स की कमी आ गई है.

कैसे घट गए अमिताभ के टि्वटर फॉलोअर्स? जानिए पीछे की असली कहानी

ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या पर नजर रखने वाली वेबसाइट सोशलब्लेड डॉट कॉम के अनुसार, आमिर खान के 3,16,900 तो प्रियंका चोपड़ा के 3,54,830 और दीपिका पादुकोण के 2,88,298 फॉलोवर कम हो गए हैं.ये कैसे हुआ इस बारे में ट्विटर ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

Advertisement

क्यों एक घंटे में कम हुए हजारों फॉलोअर? एक्ट्रेस ने ट्विटर से पूछा सवाल

हालांकि, दिव्या दत्ता, ओनिर और अपूर्व असरानी आदि ने रातभर में इतनी बड़ी संख्या में फॉलोवर कम होने पर रिएक्ट दी. दिव्या ने ट्विटर पर लिखा, "अइयो, क्या हुआ ट्विटर.. एक घंटे में अचानक हजारों फॉलोवरों की गिरावट." दिव्या के हाल ही में 4,90,000 फॉलोवर थे.

Advertisement
Advertisement