नरेंद्र मोदी सरकार ने राज्यसभा में जम्मू कश्मीर को धारा 370 के तहत मिले कई विशेषाधिकार खत्म करने के प्रस्ताव की जानकारी दी. इसे लेकर जहां संसद में जमकर हो हल्ला हुआ वहीं देशभर के बड़े तबके में खुशी का माहौल भी नजर आ रहा है. बॉलीवुड सितारे भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कंगना रनौत, विवेक ओबेरॉय, परेश रावल, समेत तमाम बड़े सितारे इस पर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं.
जजमेंटल है क्या की लीड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने धारा 370 के तहत कई विशेषाधिकार खत्म किए जाने पर अपने विचार व्यक्त किए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना रनौत ने कहा, "370 को हटाए जाने का काम पिछले काफी वक्त से पेंडिंग पड़ा था, यह आतंक मुक्त भारत की दिशा में ऐतिहासिक कदम है, मैं इस पर पिछले काफी वक्त से जोर दे रही हूं. और मैं जानती थी कि यदि कोई इस असंभव काम को पूरा कर सकता है तो वो पीएम मोदी हैं."
कंगना ने लिखा, "वह सिर्फ एक दूरदृष्टा नेता नहीं हैं बल्कि उनके पास जरूरी साहस और क्षमता भी है जो उसे हकीकत बना सकती है जिसे आप सोच भी नहीं सकते. मैं जम्मू कश्मीर समेत पूरे भारत को बधाईयां देती हूं. हम साथ में एक उज्जवल भविष्य की ओर देख रहे हैं." कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने कंगना का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और अपनी बहन के बारे में तारीफों के पुल बांधे हैं.
रंगोली ने लिखा, "यह सच्ची कलाकार है और एक वास्तविक रोल मॉडल." वीडियो बहुत पुराना है जिसमें रंगोली कह रही हैं, "मैं अपने प्रधानमंत्री से निवेदन करती हूं कि जो आर्टिकल 370 है उसे पूरी तरह हटा दिया जाना चाहिए. मुझे लगता है कि कोई भी राज्य हमारे देश में ऐसा नहीं होना चाहिए जिसके बारे में आज भी ये कनफ्यूजन है कि वो लोग बिलॉन्ग कहां करते हैं."This is a true artist and a genuine role model, in the face of severe backlash from self proclaimed liberals my younger sister said this months ago, I salute her courage and honesty 👏👏👏 pic.twitter.com/5qXBXsUgFl
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) August 5, 2019
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक में नरेंद्र मोदी का रोल करने वाले एक्टर विवेक ओबेरॉय ने ट्विटर पर लिखा, "यह उन बहादुर जवानों को तोहफा है जिन्होंने अखंड भारत का सपना देखा. पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और हर राष्ट्रवादी भारतीय का दिल से सम्मान और बहुत-बहुत शुक्रिया." विवेक के अलावा एक्टर परेश रावल ने भी धारा 370 से जुड़े नए फैसले पर अपने विचार व्यक्त किए हैं.
Today is the true and complete independence of our https://t.co/CEekEmALtf in the true sense of the word INDIA becomes ONE !!! jai Hind .
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) August 5, 2019
परेश रावल ने लिखा, "आज हमारी मातृभूमि का वास्तविक मायने में और संपूर्ण स्वतंत्रता दिवस है. आज सही मायनों में भारत एक हो गया है." बड़े पर्दे के अलावा छोटे पर्दे के कलाकार भी इस पर अपने विचार साझा कर रहे हैं. एक्टर इकबाल खान ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह कह रहे हैं कि आप सब लोग मिलकर कश्मीर के लिए दुआ कीजिए.
This is the greatest homage to all those braves martyred for the dream of a United India. 🇮🇳🇮🇳
Hats off and a big thank you to @narendramodi ji and @AmitShah ji from the heart of each and every patriotic Indian. #OneIndia #AkhandBharat #JaiHind 🇮🇳
Bye Bye #Article370 #35A 👋
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) August 5, 2019
इकबाल ने कहा, "कश्मीर एक बहुत खूबसूरत जगह है. वहां बहुत अच्छे लोग रहते हैं. कश्मीर के लिए और कश्मीरियों के अमन और शांति हमेशा-हमेशा के लिए आ जाए. एक वो कश्मीर दोबारा देखने को मिले जो मैंने बचपन में देखा था. कश्मीर को अपनी दुआओं में रखिए आमीन."
View this post on Instagram
#kashmir #prayforkashmir I hope peace returns forever in kashmir . Aameeen