पिछले कुछ दिनों से रेप मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद चर्चा में हैं. उन पर एक लॉ स्टूडेंट ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. अब लड़की को जबरन वसूली के केस में स्थानीय कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आज सुबह उत्तर प्रदेश की एसआईटी टीम ने लड़की को उसके घर से गिरफ्तार किया था.
लड़की पर चिन्मयानंद से उगाही करने का आरोप है. इस संबंध में एक वीडियो भी सामने आया था, जिसके बाद लड़की और उसके तीन साथियों पर पुलिस ने केस दर्ज किया था. अब इस मामले में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
राहुल देव ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा अजीब है, ''एक पाखंडी स्वामी के द्वारा एक लड़की का यौन उत्पीड़न किया गया जो कैमरे में है. पुलिस चिन्मयानंद को गिरफ्तार करती है और अब पीड़िता को जबरन वसूली के केस में एसआटी द्वारा अरेस्ट कर लिया गया. क्या ये इंडिया में हो रहा है.'' ऋचा चड्ढा ने लिखा ''आखिर ये हो क्या रहा है.'' वहीं स्वरा भास्कर ने एक यूजर के ट्वीट की रीट्वीट करते लिखा, ''बेटी इन्हीं से बचाओ, शेम.''
What the what is even happening https://t.co/3lTTBpe6SH
— TheRichaChadha (@RichaChadha) September 25, 2019
Bizarre .. A girl gets harassed/molested by a hypocritical swami caught on camera .. read #Chinmayanand .. Cops arrest him ..
Now the victim gets arrested for extortion by the SIT! Is this happening in India 🇮🇳??! 🙏 https://t.co/4dA2irn9cN
— Rahul Dev Official (@RahulDevRising) September 25, 2019
Beti inhi sey bachao!!!! SHAME!!!! #Chinmayanand https://t.co/sYywX3p199
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 25, 2019
बता दें स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के मामले में एसआईटी ने बुधवार को कोतवाली पुलिस के साथ आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद छात्रा को चौक कोतवाली लाया गया. यहां से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसका मेडिकल कराया गया. उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम ने चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली कानून की छात्रा को उनसे पैसे मांगने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
शिकायतकर्ता छात्रा ने अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई, लेकिन कोर्ट ने 26 सितंबर से पहले सुनवाई करने से मना कर दिया था. इसके बाद आरोप लगाने वाली छात्रा की गिरफ्तारी की आशंका बढ़ गई थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एसआईटी इस मामले की छानबीन कर रही है.