scorecardresearch
 

न्यूजीलैंड की हार से गुस्साए परेश रावल, कहा- धोनी के ग्लव्ज नहीं, ICC के नियम बदलने की जरूरत

आईसीसी विश्वकप का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. नियम के आधार पर इग्लैंड के हाथों न्यूजीलैंड की हार के बाद तमाम लोग अपनी आपत्ति जाहिर कर रहे हैं.

Advertisement
X
परेश रावल
परेश रावल

Advertisement

आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में रविवार को इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को मात देकर पहली बार वन डे क्रिकेट का विश्व विजेता बना. क्रिकेट में अब तक का सबसे रोमांचक मुकाबला तो खत्म हो गया, लेकिन सोशल मीडिया पर आईसीसी के सुपर ओवर नियम को लेकर बहस छिड़ गई है. इसमें बॉलीवुड सितारे परेश रावल, चेतन भगत, विवेक ओबेरॉय, शर्ली सेतिया जैसे तमाम सेलेब्रिटीज भी शामिल हैं.

दरअसल, क्रिकेट फैन्स समेत बॉलवुड इंडस्ट्री के कई लोग आईसीसी के सुपर ओवर नियम से काफी नाराज रहे हैं. हर कोई सोशल मीडिया पर इस नियम की जमकर आलोचना कर रहा है. सेलेब्स वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की हार को अनफेयर मान रहे हैं.

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने ट्विटर पोस्ट में आईसीसी के इस नियम के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया है. एक्टर ने लिखा, "महेंद्र सिंह धोनी के ग्लव्ज बदलने की बजाए, स्टूपिड आईसीसी को अपना सुपर ओवर नियम बदलना चाहिए."

Advertisement

चेतन भगत ने लिखा, "ये काफी स्ट्रेंज है, जिस गेम में 5 दिन मैच हो सकते हैं, उसमें दोबारा सुपर ओवर करने का समय नहीं है. सिर्फ बाउंड्रीज काउंट करके वर्ल्ड कप का विनर तय कर लिया."

क्या है सुपर ओवर?

अगर निर्धारित 50-50 ओवर्स में मैच बराबरी पर रहता है तो  मैच के परिणाम के लिए आईसीसी ने सुपर ओवर का नियम बना रखा है. अगर निर्धारित ओवर्स के दौरान मैच का नतीजा बराबरी पर खत्म होता है तो खेल के बाद एक ओवर का सुपर ओवर मुकाबला होता है. इसमें दोनों टीमों को बल्लेबाजी और गेंदबाजी का मौका दिया जाता है. सुपर ओवर में भी अगर मुकाबला बराबरी पर रहता है तो फिर उस टीम को विजेता घोषित किया जाता है, जिसने अपनी पारी के दौरान सबसे ज्यादा बाउंड्री  लगाए होते हैं.

इग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच भी यही हुआ. फाइनल मुकाबले में 50 ओवर के दौरान खेल बराबरी पर छूटा. इसके बाद सुपर ओवर का मुकाबला हुआ. सुपर ओवर भी बराबरी पर गया. चूंकि विश्व कप फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने 22 चौके और 2 छक्के लगाए थे, जबकि न्यूजीलैंड ने अपनी पारी में 2 छक्के और 14 चौके लगाए थे. इस प्रकार इंग्लैंड को वर्ल्ड कप 2019 को विनर बनाया गया.

Advertisement
Advertisement