अमिताभ बच्चन, वीर दास और धनुष जैसे फिल्म सितारों ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. सचिन आज यानी 24 अप्रैल को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं.
सितारों ने बधाई देने के अलावा देश को गौरवान्वित करने के लिए सचिन का शुक्रिया भी अदा किया. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, 'जन्मदिन की बधाई सचिन...हमारा गर्व और सम्मान. आपने हमें गौरवान्वित किया है.'
T 2235 -HAPPY BIRTHDAY SACHIN .. OUR PRIDE AND OUR HONOUR !! pic.twitter.com/zpI5ZQfIgf
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 23, 2016
अनिल कपूर ने ट्वीट कर कहा, 'वह खेल की बाजी पलटने वाले शख्स है. कुछ खास रचने वाले हीरे जैसे इंसान हैं. जन्मदिन की बधाई सचिन . आप हमेशा महान रहेंगे.'
He is a game changer, a creator of history & a gem of a person. Happy Birthday @sachin_rt. U will always be a legend pic.twitter.com/A5koyzOM2D
— Jai Singh Rathore (@AnilKapoor) April 24, 2016
खुद को सचिन का 'सच्चा प्रशंसक' कहने वाले आयुष्मान खुराना ने ट्वीट किया, 'आज सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन है. असली फैन हूं. जब वह आउट होते थे, तो मैं खाना छोड़ देता था.'
वीर दास ने सचिन को केवल बधाई ही नहीं दी, बल्कि यह भी कहा कि दिग्गज खिलाड़ी ने विश्व को मानवता का पाठ भी सिखाया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'कम एथलीट ही ऐसे हैं, जिन्होंने विश्व को जितना खेल के बारे में बताया, उतना ही मानवता के बारे में भी बताया. जन्मदिन की बधाई सचिन तेंदुलकर.'
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, 'जन्मदिन मुबारक महान सचिन तेंदुलकर.'
Happy birthday legend! @sachin_rt
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) April 24, 2016
धुनष ने ट्वीट किया, 'क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई. हमारे देश को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ी को सलाम.'
Happy birthday to the God of cricket @sachin_rt .. All hail the man who made and making our country proud. #kingsachin
— Dhanush (@dhanushkraja) April 23, 2016
क्रिकेट की दुनिया में शानदार पारी खेलने के बाद सचिन तेंदुलकर अब बड़े पर्दे पर आने वाले हैं. उनके जीवन पर आधारित फिल्म 'सचिन द फिल्म' में वह नजर आएंगे.