scorecardresearch
 

कीकू शारदा की गिरफ्तारी के विरोध में बॉलीवुड में किसने क्‍या कहा?

कॉमेडियन कीकू शारदा की गिरफ्तारी को लेकर पूरा बॉलीवुड उनके समर्थन में आ खड़ा हुआ. ट्विटर पर पोस्‍ट करके किसने क्‍या कहा जानिए.

Advertisement
X
कीकू शारदा और गुरमीत राम रहीम
कीकू शारदा और गुरमीत राम रहीम

Advertisement

ऋषि कपूर, बोमन ईरानी, अनुराग कश्यप और सोनाक्षी सिन्हा जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने हरियाणा पुलिस द्वारा कीकू शारदा की गिरफ्तारी को निंदनीय करार दिया. वहीं कॉमेडियन कीकू शारदा का कहना है कि इस पूरे प्रकरण का दोष केवल उन पर मढ़ना गलत है.

लोकप्रिय टीवी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद् कपिल' की पलक यानी कीकू को हरियाणा के कैथल जिले की अदालत ने मुंबई में गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

कीकू पर आरोप है कि उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मूवी 'एमएसजी-2' के एक सीन पर कॉमेडी एक्ट पेश किया था. कीकू ने एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि यह एक डांस प्रस्तुति थी. हमारा एक कोरियोग्राफर था. हमें अगर मालूम होता कि इससे भावनाओं को ठेस पहुंचेगी, तो इससे बचा जा सकता था. शायद मेरी समझ कम थी. मुझे नहीं पता था कि यह मामला इतना तूल पकड़ लेगा. पूरा दोष मेरे सिर ही क्यों आना चाहिए. हालांकि कीकू ने इसके लिए माफी मांग ली है.

Advertisement

कैथल की अदालत ने एक लाख रुपये के मुचलके पर उन्हें रिहा कर दिया. उन्हें हालांकि इसी मामले में हरियाणा की पुलिस ने फतेहाबाद जिले (हिसार के करीब) से दोबारा गिरफ्तार कर लिया. वहीं उनकी गिरफ्तारी पर बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां उनके समर्थन में उतर आईं. उन्होंने ट्वीट किया.

ऋषि कपूर : इस तस्वीर को देखो (गुरमीत राम रहीम सिंह की). मैं फिल्म में इस रॉकस्टार का किरदार निभाना चाहता हूं. देखता हूं कि कौन मुझे सलाखों के पीछे डालता है. कीकू जाओ.

ट्विंकल खन्ना : एक देश जहां हास्य को छोड़कर सभी धार्मिक है.

बोमन ईरान : पहली चीज, अगर कोई व्यक्ति गंभीरता से माफी मांग रहा है तो उसे दुख से दूर रखें. सोनाक्षी सिन्हा : कोई भगवान की नकल करता है तो कुछ नहीं. कीकू ने किसी की नकल की तो उसे गिरफ्तार कर लिया. सोनू सूद : जागो भारत. यह 2016 है. भाई कीकू शारदा हम आपके साथ हैं. वहीं गुरमीत राम रहीम ने खुद कहा कि अगर कीकू ने अपने किए की माफी मांग ली है तो 'मेरी तरफ से कोई और शिकायत नहीं है.' गुरमीत राम रहीम ने ट्वीट किया कि मैं ऑनलाइन गुरुकुल की शूटिंग में व्यस्त था. मुझे इस बारे में पता चला कि भक्तों की भावनाएं कीकू के अभिनय से आहत हुई हैं. अगर उन्होंने माफी मांग ली है तो मेरी तरफ से कोई शिकायत नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement