करीना कपूर ने हाल ही में बेटे तैमूर को जन्म दिया है. बेटे को जन्म देने के बाद करीना सैफ और नन्हें तैमूर की तस्वीर सामने आई थी. बेटे के जन्म के बाद पहली बार करीना कपूर खान और सैफ अली खान डिनर के लिए बाहर गए.
तैमूर को जन्म देने के बाद क्रिसमस पार्टी करती नजर आईं करीना
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टविटर पर इस आउटिंग की तस्वीरें शेयर की गईं. सैफ और करीना दोनों ही कैजुअल लुक में बहुत अडोरेबल लग रहे थे.
हाल में करीना, सैफ और अपने खास दोस्तों के साथ क्रिसमस पार्टी एन्जॉय करती देखी गईं थीं. जहां उन्होंने रेड कलर का गॉउन पहना हुआ था. मां बनने के बाद पहली बार करीना पार्टी करती नजर आई हैं.Hand in hand every step of the way- Kareena and Saif spotted heading out to dinner! pic.twitter.com/YMqdheadMQ
— Kareena Kapoor Khan (@KareenaK_FC) December 28, 2016
सोशल मीडिया में करीना-सैफ के बेटे के नाम को लेकर इस नाम को लेकर काफी हल्ला हो रहा है. कर्इ सोशल मीडिया यूजर्स तैमूर नाम रखे जाने पर आपत्ति जता रहे हैं.