केंद्र सरकार ने 500 और 1000 के मौजूदा नोटों का चलन बंद करने का ऐलान कर दिया है. 500 और 1000 के पुराने नोट अवैध हो गए हैं. इन्हें बैंकों या डाकघरों में जमा किया जा सकता है. इसके लिए 50 दिनों की समयसीमा तय की गई है. इस खबर का जैसे ही पता चला लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
यह फैसला काला धन की रोकथाम के मद्देनजर लिया गया है. बहरहाल, जहां पूरा देश इस फैसले पर अपनी राय रख रहा है, वहीं, बॉलीवुड से भी तुरंत ही प्रतिक्रियाएं आनी शुरु हो गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले को बॉलीवुड स्टार्स सराहना करते नजर आ रहे हैं. रजनीकांत से लेकर अमिताभ बच्चन तक ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी है. आइए देखते हैं बॉलीवुड स्टार्स के ट्वीट्स .
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, 'पिंक रंग में 2000 रुपये का नोट, ये 'पिंक' इफेक्ट है.
T 2435 - the new 2000 rs note is PINK in colour ... the PINK effect ..!!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 8, 2016
अजय देवगन ने लिखा 100 सुनार की 1 लौहार की.
100 सोनार की, 1 लोहार की।
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 8, 2016
Masterstroke @narendramodi
रजनीकांत ने ट्वीट किया, 'सुपरस्टार रजनीकांत ने पीएम मोदी को सलाम किया है और इसे नए भारत का जन्म कहा है.
Hats off @narendramodi ji. New india is born #JaiHind
— Rajinikanth (@superstarrajini) November 8, 2016
अनुपम खेर ने ट्वीट किया, 'सौ सुनार की एक लौहार की.'
Sau sunar ji, ek lohar ki.
— Anupam Kher (@AnupamPkher) November 8, 2016
सौ सोनार की, एक लोहार की। जय हो.:)
करण जौहर ने इसे मास्टर स्टोक बताया.
This is truly a masterstroke move!!!! @narendramodi hits it out of the stadium!!!! 🇮🇳
— Karan Johar (@karanjohar) November 8, 2016
सोनाक्षी सिन्हा ने ट्वीट किया, 'अमेरिका में वोट की गिनती चल रही है और भारत में नोटों की गिनती चालू है'.
America counting votes... india counting notes! On that note - goodnight 😝
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) November 8, 2016
परेश रावल ने कुछ इस मजाकिए अंदाज में ट्वीट किया.
आज रात जिस घर की लाइट जलती हुइ दिखे समझलो नोटो की गिनति चल रही हे💰💶🤑
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) November 8, 2016
अनुष्का शर्मा भी मोदी के इस फैसले को सपोर्ट करती नजर आईं.
A welcome bold&courageous step by PM Modiji towards nation building.Each 1of us shld cooperate in d larger interest of d nation #BlackMoney
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) November 8, 2016
केआरके ने पीएम मोदी के इस कदम को काले धन पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' की संज्ञा दी है. उन्होंने सरकार का पहला सबसे बढ़िया कदम बताया है. उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट करके कहा कि आजाद भारत में आज पहली बार, गरीब आराम की नींद सोएगा, और गरीब होने की खुशी भी मनाएगा, जबकि बेचारा अमीर, ताजा ताजा गरीब बनने पर रोयेगा.
I salute PM @narendramodi for surgical strike on black money n banning ₹500 n ₹1000 notes from midnight! It's first best work of his govt.
— KRK (@kamaalrkhan) November 8, 2016
आजाद भारत में आज पहली बार, ग़रीब आराम की नींद सोयेगा, और गरीब होने की ख़ुशी भी मनायेगा😁 जबकि बेचारा अमीर, ताज़ा ताज़ा ग़रीब बन्ने पर रोयेगा!
— KRK (@kamaalrkhan) November 8, 2016
ऋषि कपूर ने भी पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि बॉल स्टेडियम से बाहर हो गई है.बधाई
PM Modi ji. Ball out of the stadium. Wohaaaaaa!!!! De monetisation is the right answer. Congratulations!
— Rishi Kapoor (@chintskap) November 8, 2016