scorecardresearch
 

IPL में CSK की शानदार जीत, बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्विटर पर दी बधाईयां

IPL 2018 की विनर बनी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बॉलीवुड सेलेब्स की तरफ से बधाईयां मिल रही हैं. अनिल कपूर, रणवीर सिंह, अभिषेक बच्चन समेत कई स्टार्स ने धोनी की टीम को मुबारकबाद दी है.

Advertisement
X
धोनी अपने परिवार के साथ, रणवीर सिंह
धोनी अपने परिवार के साथ, रणवीर सिंह

Advertisement

IPL 2018 की विनर बनी महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स की तरफ से बधाईयां मिल रही हैं. CSK ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में हुए फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात दी. फाइनल को शानदार तरीके से जीतने के लिए अनिल कपूर, रणवीर सिंह, अभिषेक बच्चन समेत कई स्टार्स ने धोनी की टीम को मुबारकबाद दी है.

बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्वीट कर बधाई दी. अनिल कपूर ने ट्वीट किया, ''7 बार फाइनलिस्ट और 3 बार विजेता. चैम्पियंस होने के नाते CSK सच में इस जीत की हकदार है. सीरीज का कितना रोमांचकारी अंत.''

IPL: खिताब जीतकर बोले धोनी- उम्र मत पूछो, हमारी फिटनेस देखो

रणवीर सिंह ने लिखा, ''चेन-नई चेन-नई सु-पर किंग्स! पीली सेना ने फिर जीत का आनंद लिया. बधाई''

Advertisement

अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, ''ऐसा लगता है कि स्पोर्ट्स में यह साल चेन्नई का है. पहले इंडिया सुपर लीग में नम्मा चेन्नईयिन फुटबॉल क्लब और अब आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स. CSK को बहुत-बहुत बधाई. शानदार जीत! चैम्पियंस.''

सोफी चौधरी ने लिखा, ''वाह. इसे कहते हैं धमाकेदार वापसी. कितनी शानदार टीम, शानदार सीजन और शानदार फिनाले शेन वॉटसन आप छा गए. बेहतरीन टूर्नामेंट के लिए SRH को बधाई, लेकिन यह समय CSK के लिए खुशी मनाने का है.''

IPL चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को मिले 20 करोड़, हारकर हैदराबाद को मिले इतने रुपये

तीसरी बार IPL चैंपियन बनी  CSK

बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स टीम 7 साल बाद फिर चैंपियन बनी. दो साल का निलंबन झेलने के बाद लौटी चेन्नई ने एक बार फिर खिताब जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की. चेन्नई ने इससे पहले 2010 और 2011 में खिताबी जीत हासिल की थी. सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 178 रन बनाए. चेन्नई शेन वॉटसन के नाबाद 117 रनों की मदद से दो विकेट पर 181 रन बनाकर चैंपियन बनी.

Advertisement
Advertisement