IPL 2018 की विनर बनी महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स की तरफ से बधाईयां मिल रही हैं. CSK ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में हुए फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात दी. फाइनल को शानदार तरीके से जीतने के लिए अनिल कपूर, रणवीर सिंह, अभिषेक बच्चन समेत कई स्टार्स ने धोनी की टीम को मुबारकबाद दी है.
बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्वीट कर बधाई दी. अनिल कपूर ने ट्वीट किया, ''7 बार फाइनलिस्ट और 3 बार विजेता. चैम्पियंस होने के नाते CSK सच में इस जीत की हकदार है. सीरीज का कितना रोमांचकारी अंत.''
7 time Finalists and 3rd time Winners. @ChennaiIPL truly deserves to be awarded for being the champions that they are! What an exciting finish to the series! #IPL2018Finals #CSKvsSRH pic.twitter.com/z8cYkSOcST
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) May 27, 2018
IPL: खिताब जीतकर बोले धोनी- उम्र मत पूछो, हमारी फिटनेस देखो
रणवीर सिंह ने लिखा, ''चेन-नई चेन-नई सु-पर किंग्स! पीली सेना ने फिर जीत का आनंद लिया. बधाई''
Chen-nai Chen-nai SU-PER KINGS !!!!! Yellow army rejoice !!!! Congratulations!!! 🏆🏏💯💪🏾🙌🏽🤩 #IPL2018Final #WhistlePodu #MSD @ChennaiIPL #IPL2018Final
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) May 27, 2018
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, ''ऐसा लगता है कि स्पोर्ट्स में यह साल चेन्नई का है. पहले इंडिया सुपर लीग में नम्मा चेन्नईयिन फुटबॉल क्लब और अब आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स. CSK को बहुत-बहुत बधाई. शानदार जीत! चैम्पियंस.''
Looks like it’s Chennai’s year in sports. 1st namma @chennaiyinfc in the @IndSuperLeague and now @ChennaiIPL in the @IPL. Many congratulations to #CSK. Great win! #Champions
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) May 27, 2018
सोफी चौधरी ने लिखा, ''वाह. इसे कहते हैं धमाकेदार वापसी. कितनी शानदार टीम, शानदार सीजन और शानदार फिनाले शेन वॉटसन आप छा गए. बेहतरीन टूर्नामेंट के लिए SRH को बधाई, लेकिन यह समय CSK के लिए खुशी मनाने का है.''
Woohoo! That’s what you call back with a bang!! You guys were missed #CSK !!! What a team, what a season & what a finale!!! #ShaneWatson u SLAYER!!🔥🔥🔥 Congrats #SRH on a superb tournament but time for #WhistlePodu 💃🏻💃🏻 #CSKvsSRH #IPL #IPLfinal2018 #IPL2018Final #Dhoni pic.twitter.com/5thJtqN4RE
— Sophie Choudry (@Sophie_Choudry) May 27, 2018
IPL चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को मिले 20 करोड़, हारकर हैदराबाद को मिले इतने रुपये
तीसरी बार IPL चैंपियन बनी CSK
बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स टीम 7 साल बाद फिर चैंपियन बनी. दो साल का निलंबन झेलने के बाद लौटी चेन्नई ने एक बार फिर खिताब जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की. चेन्नई ने इससे पहले 2010 और 2011 में खिताबी जीत हासिल की थी. सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 178 रन बनाए. चेन्नई शेन वॉटसन के नाबाद 117 रनों की मदद से दो विकेट पर 181 रन बनाकर चैंपियन बनी.